Job Scam Alert: लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। जिसमें से कई नौजवानों को सफलता नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से वह कई बार ठगी के शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला पुणे शहर से सामने आया है, जहां पर सेना में भर्ती के लिए फर्जीवाड़ा करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स ने कई अभ्यर्थियों से 5-10 लाख रुपये की अनुमानित राशि की ठगी की है। जानिए इस तरह की थोखाधड़ी से किस तरह से बचा जा सकता है।
नौकरी के नाम पर 10 लाख की ठगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) इकाई में नौकरी दिलाने के लिए पैसे लिए जा रहे थे, पुणे शहर में सेना में भर्ती के लिए फर्जीवाड़े के मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान लातूर जिले के सूर्यवंशी नितिन बालाजी के तौर पर की गई है। इस शख्स ने उन लोगों को अपना टार्गेट बनाया, जो आर्थिक तौर पर कमजोर थे। इन उम्मीदवारों से करीब तीन लाख रुपये लिए गए। इस सबसे उस शख्स ने 5-10 लाख रुपये जमा किए।
ये भी पढ़ें: ‘योगी को उर्दू नहीं आती तो वे साइंटिस्ट क्यों नहीं बने’, कठमुल्ला वाले बयान पर ओवैसी का पटलवार
इसकी शिकायत नांदेड़ जिले के निवासी 23 साल के एक अभ्यर्थी ने दर्ज की थी। इस शख्स ने 1.75 लाख रुपये दिए थे, इसके बाद ही पुसिस ने एक्शन लेते हुए एक गिरफ्तारी की।
कैसे करें बचाव?
सबसे पहले तो किसी भी नौकरी को पाने के लिए एक सही तरीका भर्ती के लिए आवेदन करना होता है। इसका जो भी प्रोसेस हो उसी के मुताबिक पूरा काम करना चाहिए। कई बार लोग नौकरी के लिए किसी तीसरे बिचौलिये के झांसे में आ जाते हैं। जिसके बाद वह अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं। हमेशा ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
दूसरी जरूरी बात, अगर सरकारी नौकरी के नाम पर कोई शख्स आपसे पैसे मांग रहा है, तो तुरंत उसकी बातचीत को रिकॉर्ड कर लें। उसके बाद पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत करें। अगर आप किसी को पैसे दे चुके हैं और बाद में किसी तरह की दिक्कत होती है, तो उसके लिए आपके पास कुछ सबूत होने चाहिए। जिनके जरिए उस शख्स के खिलाफ आप शिकायत दर्ज करा सकें।
ये भी पढ़ें: मैरिज रजिस्ट्रेशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या है वीजा एप्लिकेशन रद्द होने का मामला?