Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार आधी रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता पुत्री शामिल हैं। वे बिहार के रहने वाले थे। परिवार ने हादसे के कुछ घंटे पहले ही बेटी का बर्थडे मनाया था।
इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच जारी है।
रात डेढ़ बजे हुआ हादसा
यह हादसा विशाखापट्टनम में समाहरणालय के पास रामजोगी पेटा में हुआ। यहां एक तीन मंजिला इमरात बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे ढह गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। साथ ही राहत बचाव कार्य शुरू किया।
#WATCH | Andhra Pradesh: 3 people died and 3 got injured after a three-storey building collapsed in Ramajogi Peta near the Collectorate in Visakhapatnam last night.
---विज्ञापन---Earlier visuals of search and rescue operation. pic.twitter.com/WMTjrY8MVh
— ANI (@ANI) March 23, 2023
स्थानीय लोगों ने मलबे से लोगों को निकाला
इमारत गिरने के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और छह लोगों को मलबे से निकालने में कामयाब रहे।
बचाव अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त इमारत में आठ लोग मौजूद थे। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल कर्मियों ने मलबे से तीन शव निकाले हैं।
इनकी गई हादसे में जान
मृतकों की शिनाख्त एस. दुर्गाप्रसाद (17), एस. अंजलि (10) और छोटू (27) के रूप में हुई है। घायलों को केजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
#WATCH | Andhra Pradesh: 3 people died and 3 got injured after a three-storey building collapsed in Ramajogi Peta near the Collectorate in Visakhapatnam last night.
Search and rescue operation underway. pic.twitter.com/NgJJ2zcdhF
— ANI (@ANI) March 23, 2023
दो दशक पुरानी थी इमारत
स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत लगभग दो दशक पुरानी थी। हादसे के कुछ ही घंटे पहले इमारत में रहने वालों ने मृतक अंजलि का जन्मदिन मनाया था।
विशाखापट्टनम के सीपी श्रीकांत ने बताया कि आधी रात घर गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छह लोगों को बचाया है। जबकि तीन ने दम तोड़ दिया। जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे की ये रही वजह
सीपी श्रीकांत ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बगल की जमीन को नींव के लिए खोदा जा रहा था। जिससे इस मकान की नींव कमजोर हो गई थी। बुधवार को जमीन में बोरवेल खुदवाया जा रहा था। केस दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली: रोहिणी सेक्टर-16 में कल रात एक पुराना खाली मकान गिरा। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सर्च ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/zV0k6b4hG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
दिल्ली के रोहिणी में ढही इमारत
बुधवार रात दिल्ली के रोहिणी में खाली इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इमरात ढहने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: Sabse Bada Sawal, 23 March 2023: पोस्टर पर तकरार 138 FIR, सरकार का विरोध अभिव्यक्ति की आजादी है?