CM Chandrababu Naidu on Venkateswara Temple: आंध्र प्रदेश में शनिवार को काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे की जानकारी आंध्र प्रदेश CMO की तरफ से दी गई, जिसमें कहा गया कि ‘श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।’ इसके बाद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक्स पर घायलों को जल्द से जल्द उचित इलाज देने की बात कही है।
सीएम ने जारी किए आदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।’
ये भी पढ़ें: भयंकर भीड़, धक्का-मुक्की, अव्यवस्था… वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में क्यों मची भगदड़? श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती
Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu tweets, "The stampede incident at the Venkateswara Temple in Kasibugga in Srikakulam district has caused a shock. The death of devotees in this tragic incident is extremely heartbreaking… I have instructed the officials to provide speedy and… https://t.co/SSHk4CGOnO pic.twitter.com/UdbrlEKKZ1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 1, 2025
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है। पीएम ने लिखा कि ‘मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने लोगों को खोया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हर एक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’ PM ने घायलों को स्वस्थ होने की कामना भी की।
PM Narendra Modi: "Pained by the stampede in Venkateswara Swamy Temple in Srikakulam, Andhra Pradesh. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of… https://t.co/SSHk4CHmdm pic.twitter.com/zqUdktv8Qo
— ANI (@ANI) November 1, 2025
आंध्र प्रदेश CMO ने दी हादसे की जानकारी
आंध्र प्रदेश CMO की तरफ से अभी तक भगदड़ में कुछ लोगों के घायल होने की बात कही गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एकादशी के मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके चलते अचानक भगदड़ का माहौल बन गया। बता दें कि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा, राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी भगदड़ वाली जगह पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी के लिए मंदिर के अधिकारियों से भी बातचीत की। उनका कहना है कि ‘यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।’
Stampede at Venkateswara Swamy Temple in Andhra Pradesh | Deputy CM Pawan Kalyan says, "It is extremely tragic that 9 devotees lost their lives in a stampede that occurred due to thousands of devotees thronging for darshan of Lord Venkateswara at the Sri Venkateswara Swamy… https://t.co/SSHk4CHmdm pic.twitter.com/0ob7KsSkn7
— ANI (@ANI) November 1, 2025
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी जताया दुख
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘मंदिर में मची भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि इस घटना में घायलों को बेहतर इलाज उपचर मिले।’
ये भी पढ़ें: श्रीकाकुलम का वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर क्यों प्रसिद्ध है? कार्तिक माह में लगता है भक्तों का तांता










