---विज्ञापन---

देश

सावधान! ज्वालामुखी फट सकता है भारत में, 3 देशों में भूकंप-सुनामी की चेतावनी, जानें समुद में कहां है Volcano?

Andaman Sea Volcano Eruption Warning: भारतीय उपमहाद्वीप पर अंडमान सागर के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट होने की चेतावनी जारी हुई है, जिससे 3 देशों में भूकंप और सुनामी आने का खतरा है। यह ज्वालामुखी पोर्ट ब्लेयर से सिर्फ 138 किलोमीटर दूर है और अगर ज्वालामुखी फटा तो भारत का निकोबार द्वीप तबाह हो सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 5, 2025 08:57
Andaman Sea | Volcano Eruption | Natural Disaster
अंडमान सागर में स्थित बैरन ज्वालामुखी दक्षिण एशिया का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है।

Andaman Sea Volcano Eruption Warning: इंडोनिशया समेत कई देशों में ज्वालामुखी फटने की खबरें इस साल सुनीं होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी एक ज्वालामुखी है, जो एक्टिव है और इसके फटने की चेतावनी जारी हुई है। जी हां, भारत में ज्वालामुखी है और यह कभी भी फट सकता है। यह ज्वालामुखी अंडमान सागर में बैरन द्वीप के अंदर हैं, जो पोर्ट ब्लेयर से 138 किलोमीटर दूर है। अगर यह ज्वालामुखी फटा तो समुद्र के अंदर जलजला आएगा। भूकंप और सुनामी का खतरा पैदा होगा। मशहूर समुद्री पारिस्थितिकीविद् थॉन थमरोंगनावासवत ने भारत, थाईलैंड और म्यांमार के लिए चेतावनी जारी की है। हाल ही में थाईलैंड और म्यामांर में भूकंप से मची तबाही के बाद हुई रिसर्च के नतीजों ने अंडमान सागर में ज्वालामुखी के सक्रिय होने और इसमें विस्फोट होने के संकेत दिए हैं। इन्हीं संकेतों के आधार पर चेतावनी जारी की गई है।

 

---विज्ञापन---

แผ่นดินไหวเป็นระยะที่ภูเขาไฟใต้น้ำในทะเลอันดามัน…

---विज्ञापन---

Posted by Thon Thamrongnawasawat on Monday, June 30, 2025

 

अंडमान सागर में हो रहीं भूकंपीय गतिविधियां

थॉन थमरोंगनावासवत ने गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अंडमान सागर में हो रही भूकंपीय गतिविधियों के बारे में बताया और चिंता जताई कि भूकंपीय गतिविधियां ज्वालामुखी विस्फोट का कारण बन सकती हैं। अंडमान सागर के नीचे एक ज्वालामुखी फटने के लिए तैयार हो रहा है। अगर यह फट गया तो भूकंप आएगा और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने से सुनामी आ सकती है। थाईलैंड की खाड़ी तक इस सुनामी के पहुंचने की संभावना बहुत कम है और अगर सुनामी वहां पहुंचती भी तो असर कम होगा। फिलीपींस तक भूकंप का असर पड़ सकता है, लेकिन सुनामी 2 देशों को ट्रिगर कर सकती है, एक इंडोनेशिया और दूसरा भारत। भारत का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सुनामी की चपेट में आने से तबाह हो सकता है। विस्फोट कब होगा, यह बताया नहीं जा सकता, लेकिन पूर्व चेतावनी जारी करके तीनों देशों के वैज्ञानिकों को अलर्ट कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें: खतरनाक सौर तूफान, 430000 मील रफ्तार…अंतरिक्ष में नासा के स्पेसक्राफ्ट का गजब का कारनामा

पिछली बार साल 2022 में फटा था ज्वालामुखी

बता दें कि अंडमान सागर में एकमात्र ज्वालामुखी बैरन द्वीप पर है, जो सक्रिय रहता है। पिछली बार साल 2022 में यह ज्वालामुखी फटा है, लेकिन असर कम हुआ था। ज्वालामुखी में हलचल होने के कारण ही अंडमान सागर में 4 की तीव्रता वाले भूकंप आते हैं। हालांकि ऐसा हो सकता है कि ज्वालामुखी कभी फटे ही नहीं, लेकिन थाईलैंड के भूकंप विभाग के डेटा के अनुसार, भूकंपीय गतिविधियां थाईलैंड के फांग नगा समुद्र तट से 470-480 किलोमीटर दूर हो रही हैं। यहां ज्वालामुखी विस्फोट से बहुत बड़ी सुनामी आ सकती है। साल 2022 में हुंगा टोंगा-हंगा हापाई विस्फोट होने से 20 मीटर ऊंची लहरें समुद्र में उठी थीं, लेकिन अंडमान सागर में ज्वालामुखी विस्फोट होने की सिर्फ संभावना है, भविष्यवाणी नहीं। कोई भी वैज्ञानिक निश्चितता के साथ प्राकृतिक आपदा आने की भविष्यवाणी नहीं कर सकता। जैसे जापान में महीनों पहले सुनामी आने की चेतावनी जारी की गईं थी, लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इसलिए घबराएं नहीं, बस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें।

First published on: Jul 05, 2025 08:34 AM

संबंधित खबरें