---विज्ञापन---

देश

IndiGo ऑपरेशंस पर नजर रखेगी Oversight Team, कंपनी के हैडक्वार्टर पर भी तैनात रहेंगे अधिकारी

DGCA ने IndiGo ऑपरेशंस पर नजर रखने के लिए Oversight Team बनाई है. इस टीम में 8 वरिष्ठ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर शामिल होंगे. इसके साथ ही जहां Indigo के सीईओ पीटर एल्बर्स गुडगांव में HQ में बैठते हैं वहां भी IndiGo Corporate Office (Gurgaon) में दो अधिकारी तैनात किए जाएंगे. जो वहां की कार्य प्रणाली पर पैनी नजर रखेंगे.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 10, 2025 18:10

IndiGo Crisis: DGCA ने IndiGo ऑपरेशंस पर नजर रखने के लिए Oversight Team बनाई है. इस टीम में 8 वरिष्ठ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर शामिल होंगे. इसके साथ ही जहां Indigo के सीईओ पीटर एल्बर्स गुडगांव में HQ में बैठते हैं वहां भी IndiGo Corporate Office (Gurgaon) में दो अधिकारी तैनात किए जाएंगे. जो वहां की कार्य प्रणाली पर पैनी नजर रखेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, डीजीसीए की ओर से बनाई गई आठ लोगों की ओवरसाइट टीम इंडिगो के कामकाज पर पैनी नजर रखेगी. इस ओवरसाइट टीम के दो सदस्य हर समय इंडिगो के कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात रहेंगे.

---विज्ञापन---

डीजीसीए के अधिकारी अब निजी तौर पर इंडिगो के कामकाज को मॉनिटर करेंगे. डीजीसीए के अधिकारी इंडिगो के कॉर्पोरेट ऑफिस में मौजूद रहेंगे और हर एक चीज की निगरानी करेंगे. जिसमें विमानों की संख्या और स्थिति से लेकर पायलटों की संख्या और उनकी उपलब्धता, क्रू के काम करने के घंटे और स्टैंडबाय क्रू की पूरी डिटेल भी शामिल की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें रोजाना शाम छह बजे तक अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से डीजीसीए के समक्ष पेश करेंगी. वहीं, आठ सदस्यीय ओवरसाइट टीम में कौन-कौन हैं?

---विज्ञापन---
  • कैप्टन कपिल मंगलिक – सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (ए)
  • कैप्टन वी.पी. सिंह – सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (ए)
  • कैप्टन अपूर्वा अग्रवाल – सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (ए)
  • कैप्टन स्वाति लूम्बा – सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (ए)
  • कैप्टन अमन सुहाग – सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (ए)
  • कैप्टन नित्या जैन – फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (ए)
  • कैप्टन एन.जे. सिंह – फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर (ए)

First published on: Dec 10, 2025 04:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.