Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम को लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर दो बैक-टू-बैक उच्च स्तरीय बैठकें करने वाले हैं।
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि लेह-लद्दाख पर बैठक दोपहर 3 बजे और जम्मू-कश्मीर की बैठक शाम करीब 4 बजे होगी। गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में होने वाली बैठकों में दोनों केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल शामिल होंगे।
संघ शासित प्रदेशों के सीनियर अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
उपराज्यपाल के अलावा, गृह सचिव अजय भल्ला और गृह मंत्रालय और दोनों संघ शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार दोनों केंद्रशासित प्रदेशों में विकास परियोजनाओं के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी मामलों और अन्य मुद्दों पर बैठकों में चर्चा की जाएगी।
यह भी उम्मीद है कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड के खतरे के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाएगी। संघ शासित प्रदेशों को भी सुझाव दिया जाएगा कि वे अपनी चिकित्सा वस्तुओं को बढ़ावा दें और जरूरत के अनुसार उनकी खरीद करें और सक्रिय होने के लिए सभी ग्राम निगरानी समितियों में संदेश प्रसारित करें।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें