अंबाला: भारतीय रेलवे से हरियाणा और राजस्थान के अलावा आसपास के रेल यात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जल्द ही उन्हें बेहतरीन सुविधाओं से लैस वंदे भारत श्रेणी की एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली के रास्ते इन दोनों की राजधानियों चंडीगढ़ और जयपुर को जोड़ते ट्रैक पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने वाली है।
ध्यान रहे, इस वक्त हरियाणा से गुजरते तीन रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं। इनमें से एक दिल्ली-कटरा रूट है, दूसरा रूट अंब-अंदौरा-नई दिल्ली है, वहीं तीसरी वंदे भारत नई दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच दौड़ रही है। राज्य के रेलवे के अंबाला डिविजन में पड़ते चंडीगढ़-जयपुर रेल ट्रैक पर भी पिछले कुछ वक्त से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है। हालांकि मौजूदा स्थिति में इस ट्रैक पर चंडीगढ़-जयपुर के बीच दो ट्रेनें गरीब रथ और दौलतपुर चौक-साबरमती बीजी एक्सप्रेस चल रही हैं। इसी बीच हरियाणा को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने की उम्मीद जगी है। इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या का आंकड़ा भी सौ फीसदी के लगभग रहता है।
माना जा रहा है कि जल्द ही हरियाणा से होकर एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। रेलवे का अंबाला डिवीजन इस ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में एक रेलवे अफसर ने बताया कि चंडीगढ़-जयपुर रूट पर नई ट्रेन चलने से न सिर्फ यात्रियों का वक्त बचेगा, बल्कि सुविधा के रूप में भी एक नया अनुभव मिलेगा। रेलवे बोर्ड की तरफ से शेड्यूल और किराया तय होने के बाद जल्द ही इस ट्रेन का संचालन संभव है।