Akbaruddin Owaisi Targets Congress: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी कांग्रेस पर जमकर बरसे हैं। चंद्रायगुट्टा में एक कार्यक्रम में अकबरुद्दीन ओवैसी ने पहले तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा। इसके बाद वे सोनिया और राहुल गांधी पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि मत छेड़ो मुझे… तुम हमारे सामने टिक नहीं पाओगे।
चंद्रायणगुट्टा से AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और AIMIM, भारतीय जनता पार्टी की B टीम है। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आईं?
"तुम्हारी अम्मा ने एक भी इमारत बनाई, क्या किसी गांधी ने बनाया? क्या मोदी ने बनाया?"
◆ एक रैली के दौरान सोनिया-राहुल पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना #TelanganaElections2023 #AIMIM | Akbaruddin Owaisi pic.twitter.com/gDTd0C3I0B
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) September 30, 2023
उन्होंने कहा कि हमें मत छेड़े, तुम हमारे सामने नहीं टिक पाओगे। उन्होंने कहा कि इनके (कांग्रेस) पास खुद का कुछ नहीं है, इनके पास इटली वाले हैं, रोम वाले हैं। अकबरुद्दीन ने ये भी कहा कि मजलिस पर इल्जाम लगाने वालों, तुम्हारे आका, तुम्हारी अम्मा ने एक भी इमारत बनवाई क्या, क्या किसी गांधी ने इमारत बनवाई क्या? क्या मोदी ने बनाया?
बता दें कि TPCC प्रेसिडेंट ए रेवंत रेड्डी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी, निजाम हैं जो एक पहाड़ी पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देखेंगे कि हैदराबाद (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) किसका है? बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं। असदुद्दीन पर निशाना साधे जाने के कुछ दिन बाद उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने ए रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा।
"कांग्रेस के गुलामों मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि तुम्हारी अम्मा कहां से आईं?"
◆ एक रैली के दौरान सोनिया-राहुल पर अकबरुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना #TelanganaElections2023 #AIMIM | Akbaruddin Owaisi pic.twitter.com/Qa0YhwSrhE
— News24 (@news24tvchannel) September 30, 2023
अकबरुद्दीन ने कहा कि रेवंत रेड्डी ने सबसे पहले आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी में काम किया। अब वह कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं। अकबरुद्दीन ने आगे कहा कि जो भी सत्ता में है उन्हें AIMIM नेतृत्व की बात माननी होगी। बीआरएस या कांग्रेस, जो भी पार्टी तेलंगाना में सत्ता में है, उसे पालन करना चाहिए और हम जो कहते हैं उसे सुनना चाहिए। अन्यथा हम उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।