Ajit Pawar Cremation in Baramati: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार ‘दादा’ आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्हें बारामती जिले में उनके पैतृक गांव में बने विद्या प्रतिष्ठान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दोनों बेटों पार्थ और जय ने उन्हें मुखाग्नि दी, वहीं अजीत पवार की मां, पत्नी सुनेत्रा पवार और दोनों बहनों समेत पूरे परिवार ने उनके अंतिम दर्शन किए. वहीं विद्या प्रतिष्ठान में अपने चहेते ‘दादा’ को अंतिम विदाई देने के लिए पूरे प्रदेश से उनके हजारों समर्थक उमड़े, जिन्होंने अंतिम संस्कार के दौरान ‘अजीत दादा अमर रहे’ के नारे भी लगाए.
#WATCH | Baramati | Parth and Jay, sons of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, light the funeral pyre as they perform the last rites of their father pic.twitter.com/RJpiVGtCu7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 29, 2026
अंतिम संस्कार में मौजूद रहे ये दिग्गज नेता
बता दें कि अजीत पवार की अंतिम यात्रा उनके काटेवाड़ी आवास से शुरू हुई थी और विद्या प्रतिष्ठान तक 6 किलोमीटर का सफर तय करके उनका पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान पहुंचा. वहीं अजीत पवार के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, BJP अध्यक्ष नितिन नबीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, NCP-SP प्रमुख शरद पवार, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश NCP अध्यक्ष सुनील तटकरे, राज्य मंत्री हसन मुश्रीफ मंत्री पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, छगन भुजबल, रामदास अठावले मौजूद रहे.
#WATCH | Baramati | Parth and Jay, sons of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, acknowledge the NCP supporters and party workers attending the last rites of their father & NCP chief pic.twitter.com/5V14V4j6gt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 29, 2026
प्लेन क्रैश में हुई अजीत पवार समेत 5 की मौत
बता दें कि बीते दिन 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें अजित पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की मौत हो गई थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) हादसे की जांच कर रही है. वहीं बारामती पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया है. जांच करते हुए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है, जिसमें हादसा होने की वजह पता चलेगी और फिर जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी जाएगी.
#WATCH | Last rites of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar being performed with State honours in Baramati pic.twitter.com/XvxAsbRdKw
— ANI (@ANI) January 29, 2026
रनवे के बिल्कुल पास क्रैश हुआ था प्लेन
बता दें कि अजीत पवार जिला परिषद चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने बारामती गए थे. मुंबई से उड़ान भरने के करीब 36 मिनट बाद पायलट ने ATC से संपर्क किया, जिन्होंने पायलट को रनवे नंबर 29 पर लैंड करने की परमिशन दी. इस दौरान विमान रनवे से करीब 6 किलोमीटर दूर था, लेकिन जब विमान रनवे के पास पहुंच तो अचानक एक तरफ झुक गया और फिर खेतों में नीचे गिर गया. गिरते ही विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और आग लग गई. सोशल मीडिया पर हादसे के कई CCTV फुटेज वायरल हुए हैं. वहीं हादसा होते ही सबसे पहले बारामती के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे.










