---विज्ञापन---

देश

अजीत पवार ‘दादा’ पंचतत्व में विलीन, दोनों बेटों पार्थ-जय ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों समर्थक, अमित शाह समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

Ajit Pawar Cremation: अजीत पवार का आज बारामती में अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें दोनों बेटों पार्थ और जय में मुखाग्नि दी, वहीं मां और पत्नी समेत पूरे परिवार ने उन्हें आखिरी नमन किया. अजीत पवार को अंतिम विदाई देने उनके हजारों समर्थक उमड़े और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद रहे.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 29, 2026 12:44
ajit pawar funeral
अजीत पवार को अंतिम विदाई देने उनके हजारों समर्थक उमड़े.

Ajit Pawar Cremation in Baramati: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार ‘दादा’ आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उन्हें बारामती जिले में उनके पैतृक गांव में बने विद्या प्रतिष्ठान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दोनों बेटों पार्थ और जय ने उन्हें मुखाग्नि दी, वहीं अजीत पवार की मां, पत्नी सुनेत्रा पवार और दोनों बहनों समेत पूरे परिवार ने उनके अंतिम दर्शन किए. वहीं विद्या प्रतिष्ठान में अपने चहेते ‘दादा’ को अंतिम विदाई देने के लिए पूरे प्रदेश से उनके हजारों समर्थक उमड़े, जिन्होंने अंतिम संस्कार के दौरान ‘अजीत दादा अमर रहे’ के नारे भी लगाए.

अंतिम संस्कार में मौजूद रहे ये दिग्गज नेता

बता दें कि अजीत पवार की अंतिम यात्रा उनके काटेवाड़ी आवास से शुरू हुई थी और विद्या प्रतिष्ठान तक 6 किलोमीटर का सफर तय करके उनका पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान पहुंचा. वहीं अजीत पवार के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, BJP अध्यक्ष नितिन नबीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, ​NCP-SP प्रमुख शरद पवार, NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश NCP अध्यक्ष सुनील तटकरे, राज्य मंत्री हसन मुश्रीफ मंत्री पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, छगन भुजबल, रामदास अठावले मौजूद रहे.

प्लेन क्रैश में हुई अजीत पवार समेत 5 की मौत

बता दें कि बीते दिन 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें अजित पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की मौत हो गई थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) हादसे की जांच कर रही है. वहीं बारामती पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया है. जांच करते हुए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है, जिसमें हादसा होने की वजह पता चलेगी और फिर जांच रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी जाएगी.

रनवे के बिल्कुल पास क्रैश हुआ था प्लेन

बता दें कि अजीत पवार जिला परिषद चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने बारामती गए थे. मुंबई से उड़ान भरने के करीब 36 मिनट बाद पायलट ने ATC से संपर्क किया, जिन्होंने पायलट को रनवे नंबर 29 पर लैंड करने की परमिशन दी. इस दौरान विमान रनवे से करीब 6 किलोमीटर दूर था, लेकिन जब विमान रनवे के पास पहुंच तो अचानक एक तरफ झुक गया और फिर खेतों में नीचे गिर गया. गिरते ही विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और आग लग गई. सोशल मीडिया पर हादसे के कई CCTV फुटेज वायरल हुए हैं. वहीं हादसा होते ही सबसे पहले बारामती के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे.

First published on: Jan 29, 2026 12:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.