---विज्ञापन---

देश

एयरपोर्ट बंद हुए तो रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, कहां-कहां शुरू हुई ये सेवा?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 24 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। IPL खिलाड़ी भी ट्रेन के जरिए नई दिल्ली पहुंचे हैं।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: May 9, 2025 23:13

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण केंद्र सरकार ने एहतियातन देश के 24 हवाई अड्डों को 15 मई तक बंद करने का फैसला लिया है। सुरक्षा कारणों से उठाए गए इस कदम के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

CPRO ने दी जानकारी

उत्तर रेलवे के सीआरपीओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि चूंकि कई हवाई अड्डे बंद हैं, ऐसे में फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

---विज्ञापन---

जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उपाध्याय ने बताया, “जो ट्रेन अभी दिल्ली पहुंची है, उसमें आईपीएल खिलाड़ी और उनकी टीमें सवार थीं। ये खिलाड़ी जालंधर से ट्रेन में सवार हुए थे।”

वहीं रेल मंत्रालय द्वारा बताया गया कि जम्मू तथा चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बंद रहने के कारण हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए भारतीय रेल द्वारा शहीद कप्तान तुषार महाजन, उधमपुर तथा जम्मू से नई दिल्ली के लिए चार एवं गुवाहाटी के लिए एक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया।

First published on: May 09, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें