---विज्ञापन---

देश

Air India की नई गाइडलाइन जारी, कल से क्रेबिन क्रू को करने होंगे यह काम

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप द्वारा टेकओवर करने के बाद एयर इंडिया लगातार खुद को बदल रहा है। अक्टूबर में एयरलाइन द्वारा अपने क्रेबिन क्रू के लिए ग्रूमिंग सर्कुलर जारी करने के बाद अब केबिन क्रू के लुक के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है। सिर पर काम कम तो कर लें पूरा शेव […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 24, 2022 19:53
केबिन क्रू की फाइल फोटो

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप द्वारा टेकओवर करने के बाद एयर इंडिया लगातार खुद को बदल रहा है। अक्टूबर में एयरलाइन द्वारा अपने क्रेबिन क्रू के लिए ग्रूमिंग सर्कुलर जारी करने के बाद अब केबिन क्रू के लुक के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है।

सिर पर काम कम तो कर लें पूरा शेव

जारी नई गाइडलाइन में कहा गया कि अगर किसे के सिर में बाल कम हैं तो वह पूरी तरह से शेव कर लें। वहीं, अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी के बाद यात्री बनकर सफर कर रहा है तब भी उसे ड्यूटी गाइडलाइन के हिसाब से ही ड्रेसअप करना होगा।

---विज्ञापन---

नहीं चलेंगी स्लीवलेस, हॉट पैंट, शॉर्ट स्कर्ट और फटी हुई जींस 

आगे एयरलाइन द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया कि कोई केबिन क्रू छुट्टी के दौरान भी यात्रा करता है तो उसे स्मार्ट कैजुअल पहनें। कैजुअल की बजाए वह स्लीवलेस, हॉट पैंट, शॉर्ट स्कर्ट और फटी हुई जींस नहीं पहन सकता है। नए निर्देशों में साफ कहा गया है कि अगर क्रू मेंबर नियमों के हिसाब से तैयार नहीं होंगे तो उन पर कार्रवाई होगी और बोर्डिंग से पास उन्हें सुधार करना होगा।

नेल पेंट और लिप्स्टिक मैचिंग हो

गाइडलाइन में यह भी बताया गया है कि महिलाएं साड़ी कैसे पहनेंगी। महिलाओं को फॉर्मल कोर्ट शू पहनने होंगे। महिला क्रू से नेल पेंट और लिप्स्टिक भी मैचिंग की लगाने को कहा गया है। अगर नाखून छोटे हैं तो उन्हें स्किन कलर का पेंट लगाना होगा।

---विज्ञापन---

धूप का चश्मा नहीं लगाना 

वहीं, पुरुष कर्मचारियों से कहा गया है कि वह दाढ़ी में नहीं आएं। पुरुष क्रू को साथ में शेविंग किट रखनी होगी। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि कोई भी ड्रेस पहनने के बाद एयरपोर्ट के अंदर धूप का चश्मा नहीं लगाएगा। इसके अलावा क्रू मेंबर्स को धार्मिक, राजनीतिक और और कंपनी से जुड़े मामलों को सोशल मीडिया पर डालने से रोका गया है। बता दें एयरलाइन ने अगले 5 साल में 30 फीसदी डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में शेयर करने का लक्ष्य रखा है। जो अभी डॉमेस्टिक में 10 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 12 फीसदी है। जिसके चलते कंपनी एयरलाइन के संचालन में लगातार बदलाव कर रही है।

First published on: Nov 24, 2022 07:51 PM

संबंधित खबरें