Air India pilot Captain Himanil Kumar death : एयर इंडिया के एक 37 वर्षीय पायलट की गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर मौत हो गई। बता दें कि युवा कमांडर बोइंग 777 फ्लाइट को उड़ाने के लिए प्रशिक्षण ले रहा था। एआई पायलट ने गुरुवार को दिवाली के बाद काम फिर से शुरू कर दिया था।
मेडिकल में मिला था फिट
डीजीसीए ने कहा कि कैप्टन हिमानिल कुमार ने 23 अगस्त, 2023 को अपना मेडिकल कराया था, जिसमें उन्हें फिट घोषित किया गया, उनकी मेडिकल वैलिडिटी 30 अगस्त, 2024 तक थी। इसके अलावा फ्लाइंग ड्यूटी के संबंध में उन्हें थकान जैसी कोई समस्या नहीं थी। पायलट 3 अक्टूबर, 2023 से अपने बोइंग 777 फुल टाइप ट्रांजिशन ग्राउंड टेक्निकल कोर्स को एयरबस A320 प्रकार के फ्लाइट से चेंज कर रहा था।डीजीसीए ने बताया कि पायलट, दिवाली के बाद से छुट्टी पर था, वह गुरुवार को अपने प्रशिक्षण पर वापस लौटा, जिसमें उनकी टी3 टर्मिनल पर नियोजित बी777 विमान का दौरा भी शामिल है।
On the untimely demise of an #AirIndia pilot today in Gurugram due to cardiac arrest, DGCA sources, say “Capt Himanil Kumar , underwent his medical on 23rd Aug’23 and was declared FIT, with his medical validity until 30th Aug’24.
— Poulomi Saha (@PoulomiMSaha) November 16, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- Subrata Roy का वो सपना जो अधूरा रह गया, आखिरी सांस तक करते रहे पूरा करने की कोशिश
नहीं बच पाई जान
मेडिकल इमरजेंसी रिपोर्ट में बताया गया कि 16 नवंबर, 2023 को, लगभग 11.35 बजे, एयर इंडिया कमांडर को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया था। इसके बाद तुरंत मेदांता मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने सीपीआर और प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बता दें कि यह पहली घटना नहीं है, अक्सर भारतीय विमानन कंपनियों के पायलट, तनाव और थकान की शिकायत करते रहे हैं।