---विज्ञापन---

पेशाब की घटनाओं के बीच एयर इंडिया सतर्क, इन-फ्लाइट अल्कोहल सर्विस पॉलिसी में किया संशोधन

In-Flight Alcohol Policy: फ्लाइट में कुछ यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की हाल की कुछ घटनाओं के बीच एयर इंडिया ने अपनी इन फ्लाइट अल्कोहल सर्विस पॉलिसी में संशोधन किया है। संसोधन के मुताबिक, केबिन क्रू को जरूरत पड़ने पर आगे शराब परोसने से चतुराई से मना करने के लिए कहा गया है। टाटा समूह के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 25, 2023 12:48
Share :
Air India

In-Flight Alcohol Policy: फ्लाइट में कुछ यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की हाल की कुछ घटनाओं के बीच एयर इंडिया ने अपनी इन फ्लाइट अल्कोहल सर्विस पॉलिसी में संशोधन किया है। संसोधन के मुताबिक, केबिन क्रू को जरूरत पड़ने पर आगे शराब परोसने से चतुराई से मना करने के लिए कहा गया है।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया पर पिछले कुछ दिनों में दो इंटरनेशल फ्लाइट में यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार के संबंध में DGCA की ओर से जुर्माना लगाया गया है।

---विज्ञापन---

19 जनवरी को जारी संशोधित नीति के अनुसार, केबिन क्रू द्वारा परोसे जाने तक मेहमानों को शराब पीने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और केबिन क्रू उन मेहमानों की पहचान करने के लिए चौकस रहें जो अपनी शराब का सेवन कर रहे हों।

और पढ़िए –Oscar Nominations 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद ‘नाटू-नाटू’ की Oscar में एंट्री इस कैटेगरी में किया गया नॉमिनेट

---विज्ञापन---

उचित और सुरक्षित तरीके से करें सर्विस

पॉलिसी के अनुसार, “मादक पेय पदार्थों की सेवा उचित और सुरक्षित तरीके से की जानी चाहिए। इसमें मेहमानों को शराब परोसने से मना करना शामिल है।” एयर इंडिया ने सेवा से इनकार करने के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’ का एक सेट भी जारी किया है।

नीति के अनुसार, “मेहमान को ‘शराबी’ न कहें, उन्हें विनम्रता से चेतावनी दें कि उनका व्यवहार अस्वीकार्य है और यह कहने के बाद कि उन्होंने पर्याप्त पी लिया है, उन्हें ‘एक आखिरी पेय’ देने के लिए राजी न करें।

एयरलाइन ने नीति में कहा, “अपनी आवाज ऊंची न करें। यदि वे अपनी आवाज उठाते हैं, तो अपनी आवाज कम करें… मना करना बंद न करें, तब तक कार्य करें जब तक अतिथि के साथ तर्क किया जा सकता है।”

और पढ़िए –Oscar Nominations 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद ‘नाटू-नाटू’ की Oscar में एंट्री इस कैटेगरी में किया गया नॉमिनेट

एयरलाइन ने और क्या कहा

बता दें कि मेहमानों को मादक पेय परोसना एक प्रथा है जो कई वर्षों से चली आ रही है। एयरलाइन ने कहा कि आनंद के लिए शराब का सेवन करने और शराब के सेवन के परिणामस्वरूप नशा करने के बीच अंतर है। इसलिए मादक पेय पदार्थों की सेवा उचित और सुरक्षित तरीके से की जानी चाहिए।

मेहमानों को तब तक शराब पीने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि केबिन क्रू द्वारा परोसा न जाए और यह महत्वपूर्ण है कि केबिन क्रू उन मेहमानों की पहचान करने के लिए चौकस रहें जो अपनी खुद की शराब का सेवन कर रहे हों।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jan 25, 2023 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें