AIMIM Leader Angry Over Rahul Gandhi Dog Being Named Noori: राहुल गांधी के पालतू डॉगी का नाम ‘नूरी’ रखने पर बवाल हो गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता मोहम्मद फरहान ने गुरुवार को डॉगी का नाम ‘नूरी’ रखे जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि ये मुस्लिम लड़कियों का अपमान है।
दो दिन पहले पशु दिवस के मौके पर यानी बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ‘नूरी’ को घर लाए थे। कांग्रेस सांसद ने इसका एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था। उन्होंने बताया था कि ‘नूरी’ उनकी मां सोनिया गांधी के लिए गिफ्ट है। राहुल गांधी हाल ही में गोवा टूर पर गए थे। उन्होंने गोवा विजिट को लेकर एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था।
राहुल गांधी जी का यह कृत काफी निंदनीय और शर्मनाक है जिस प्रकार से उन्होंने अपने कुत्ते का नाम नूरी रखने का कार्य किया है या मुस्लिम समाज की उन बेटियों का अपमान है जिन बेटियों का नाम नूरी है यह प्रतीत होता है कि गांधी परिवार मुस्लिम बेटियों एम मुस्लिम समाज की कितनी इज्जत करता है pic.twitter.com/wj6nfLTZtU
— MOHAMMAD FARHAN (@mfarhan_saheb) October 4, 2023
---विज्ञापन---
तीन महीने की है ‘नूरी’
राहुल गांधी ने वीडियो में बताया था कि उन्होंने गोवा में एक परिवार से मुलाकात की थी, जहां उन्हें ‘नूरी’ गिफ्ट की गई थी। वीडियो में सोनिया गांधी नूरी को पकड़ते हुए कहती नजर आईं कि ये बहुत प्यारी है। उन्होंने राहुल को नूरी के लिए धन्यवाद दिया। बता दें कि राहुल गांधी के घर में एक और पालतू डॉगी है, जिसका नाम ‘लापो’ है। बता दें कि नूरी नाम की पेट्स तीन महीने की है और ये जैक रसेल टेरियर ब्रीड की है।
AIMIM नेता बोले- ये शर्मनाक और निंदनीय
‘नूरी’ नाम रखने पर आपत्ति जताते हुए AIMIM नेता ने कहा कि जब राहुल गांधी ने अपने पालतू डॉगी का नाम ‘नूरी’ रखा, तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई। राहुल गांधी की हरकतें निंदनीय और शर्मनाक हैं। डॉगी का नाम नूरी रखना मुस्लिम बेटियों का अपमान है।