अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं. कई बैठकों में हिस्सा लेने के साथ ही वह सहारनपुर के देवबंद भी गए. मुत्तकी का देश में स्वागत हुआ, देवबंद में तो बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस पर गीतकार और कवि जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है और उनके स्वागत को लेकर आलोचना की है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ शर्म से झुक जाता है.
तालिबानी सरकार के मंत्री का भारत में भव्य स्वागत पर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी समूह तालिबान के प्रतिनिधि को हर तरह के आतंकवादियों के खिलाफ मंच पर बोलने वालों द्वारा दिए गए सम्मान और स्वागत को देखकर मेरा सिर शर्म से झुक जाता है. देवबंद को भी शर्म आनी चाहिए कि उसने अपने “इस्लामिक हीरो” का इतना सम्मानपूर्वक स्वागत किया, जो उन लोगों में से एक है जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. मेरे भारतीय भाइयों और बहनों! हमारे साथ क्या हो रहा है?
शनिवार को अमीर खान मुत्तकी का देवबंद मदरसे में भव्य स्वागत किया गया, उनके अच्छी व्यवस्था की गई थी. 15 प्रमुख उलेमाओं (इस्लामी विद्वानों) की सूची जारी की गई थी और उनके आगमन के दिन पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मदरसे में प्रवेश के दौरान तालिबानी नेता पर पुष्पवर्षा भी की गई थी, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग फोटो और वीडियो के लिए इकट्ठे हो गए थे.
इससे पहले मुत्तकी विदेश मंत्री एस जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात की. बता दें कि 2021 से अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद से भारत और तालिबान के बीच ये पहली उच्च स्तरीय बैठक थी. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से अफगानिस्तान के नेता प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति से अस्थायी यात्रा छूट मिलने के बाद पिछले हफ्ते ही वह 6 दिवसीय भारत यात्रा पर आए.
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान शांति नहीं चाहता तो हमारे…’, भारत आए तालिबानी विदेश मंत्री की धमकी
बता दें कि नई दिल्ली में तालिबान की पहली प्रेस कांफ्रेंस में महिला पत्रकारों की एंट्री नहीं होने पर भी विवाद खड़ा हो गया था. इसके बाद खुद मुत्तकी ने बयान देकर कहा कि पहली प्रेस कांफ्रेंस में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था. यह सोच समझकर नहीं किया गया था इसके बाद जब उनकी दूसरी प्रेस कांफ्रेंस हुई तो कई महिला पत्रकार भी शामिल हुई थीं.










