---विज्ञापन---

देश

रक्षाबंधन पर भीषण हादसा, 5 की मौत; महाराष्ट्र के नासिक में 200 फीट गहरी खाई में गिरा टैंकर

Accident On Raksha Bandhan: महाराष्ट्र के नासिक में आज रक्षाबंधन के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा कैसे हुआ, अभी इसके कारण सामने नहीं आए हैं, लेकिन पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Updated: Aug 19, 2024 10:29
Maharashtra Nashik Accident
Maharashtra Nashik Accident

Maharashtra Nashik Road Accident: रक्षाबंधन के त्योहार पर आज महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। नासिक में हाईवे पर न्यू कसारा घाट के पास दूध का टैंकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को खाई से सड़क तक कड़ी मशक्कत से पहुंचाया और कब्जे में लिया।

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची। भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में समस्या आई, लेकिन लोगों के साथ मिलकर पहले घायलों को सड़क पर पहुंचाया। फिर 5 शवों को रस्सी के सहारे ऊपर लाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। हादसाग्रस्त लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

---विज्ञापन---

 

खबर अपडेट की जाएगी…

---विज्ञापन---
First published on: Aug 19, 2024 10:17 AM

संबंधित खबरें