Maharashtra Nashik Road Accident: रक्षाबंधन के त्योहार पर आज महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। नासिक में हाईवे पर न्यू कसारा घाट के पास दूध का टैंकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को खाई से सड़क तक कड़ी मशक्कत से पहुंचाया और कब्जे में लिया।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची। भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में समस्या आई, लेकिन लोगों के साथ मिलकर पहले घायलों को सड़क पर पहुंचाया। फिर 5 शवों को रस्सी के सहारे ऊपर लाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। हादसाग्रस्त लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
खबर अपडेट की जाएगी…