कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें किसान कांग्रेस वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है। बता दें इससे पहले आज दिन में महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए थे। बता दें फिलहाल विनेश हरियाणा की किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी इसका ऐलान नहीं किया गया है।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। CPM नेता सीताराम येचुरी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें AIIMS में वेंटिलेटर पर रखा गया है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ..
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर शुक्रवार दोपहर उग्रवादियों ने रॉकेट बम से हमला किया है। जानकारी के अनुसार इस हमले में 1 की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं। बता दें कोइरेंग कांग्रेस पार्टी से 1963 से 1967 में मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका 27 दिसंबर 1994 को निधन हुआ था।
इटावा कोर्ट ने हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पेश मामले में 2015 में पड़ोसी युवक को घर से ले जा कर पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष शिव प्रताप राजपूत ने अपने साथी दीपू शर्मा के साथ उसकी गोली मार हत्या कर दी थी।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को तेलंगाना पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सचिवालय में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। बता दें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्से बाढ़ में बाढ़ कहर है। केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करनें इन राज्यों में गए हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर के जरिए बुदमेरु धाम में आई दरार का हवाई सर्वेक्षण किया। बता दें इससे पहले सीएम रेलवे के पुल पर खड़े होकर बाढ़ का मुआयना कर रहे थे, इस दौरान उनके करीब से एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजर गई थी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के बाहर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के इस एक्शन का विरोध किया।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेनिथला और नाना पटोल के नेतृत्व में आज दादर में तिलक भवन में मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद रमेश चेनिथला ने कहा कि हमने राज्य की कुल 288 सीटो में से 172 विधानसभा के सीटो का रिव्यू कर लिया है। बाकी बची विधानसभा सीटों का रिव्यू 25 सितंबर तक कर लिया जाएगा। इस दौरान चेनिथला ने दावा किया कि महाराष्ट्र में परिवर्तन की लहर है। हम दो तिहाई मैजोरिटी के साथ सरकार बनाएंगे। नाना पटोले ने कहा कि हमारे गठबंधन में सीटों का बंटवारा अच्छे से हो जाएगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। इस मीटिंग के बाद एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा के सामने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए। गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड ने मिलकर सारा काम किया है।
ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने चन्दा कोचर ,दीपक कोचर और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में चंदा कोचर और उनके पति की गिरफ्तारी को सत्ता का दुरुपयोग और गैरकानूनी करार देते हुए ज़मानत दे दी थी। इस आदेश को CBI ने SC में चुनौती दी है। इसी मामले की सुनवाई चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की याचिका खारिज कर दी है। संदीप घोष ने SC में याचिका दायर करके कहा था कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ करप्शन केस में CBI जांच का आदेश देते वक्त उनके पक्ष को नहीं सुना। साथ ही संदीप घोष ने इस मामले में ख़ुद को पक्षकार बनाने की मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने संदीप घोष को पक्षकार बनाने से इंकार कर दिया है। SC ने कलकत्ता हाईकोर्ट की टिप्पणी को डिलीट करने से भी इंकार किया है। संदीप घोष ने करप्शन के आरोपों को हॉस्पिटल परिसर में हुई रेप की घटना के साथ जोड़े जाने से जुड़ी हाईकोर्ट की टिप्पणियों को हटाने की मांग भी की थी।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव और पार्टी नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए।
#watch | Delhi AAP MLA Rajendra Pal Gautam joins Congress in the presence of party's general secretary KC Venugopal, party's Delhi chief Devender Yadav and party leader Pawan Khera. pic.twitter.com/jDck78d4ND
— ANI (@ANI) September 6, 2024
जातीय गणना के बाद बिहार मे आरक्षण कोटा बढ़ाकर 65% किए जाने पर पटना हाईकोर्ट के रोक के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार, केन्द्र सरकार और पटना हाईकोर्ट में मूल याचिकाकर्ता को नोटिस भेजकर तलब किया है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है। वहीं नई याचिका को बिहार सरकार की याचिका के साथ टैग किया। दोनों याचिकाओ की एक साथ सुनवाई होगी। बिहार सरकार की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट नोटिस जारी कर चुका है।
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम होगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से एक मैसेज जारी करके जानकारी दी गई है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कार्यक्रम में होंगे। विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। जींद के जुलाना या दादरी से चुनाव टिकट तय है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी।बजरंग पूनिया को उनके प्रचार का जिम्मा मिला है। वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि बजरंग झज्जर की बादली सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ड्रिंक ड्राइव एंड हिट का मामला सामने आया है। गुलावठी में टहलने निकले बुआ भतीजी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। शराब के नशे में धुत चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करके कार को कब्जे में लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार में शराब और पानी की खाली बोतलें, खाली ग्लास मिले हैं। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर हादसा हुआ।
मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित टाइम्स टावर में आज सुबह करीब 6:30 बजे भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। अभी तक अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। वहीं आग लगने के कारण भी पता नहीं चल पाए हैं, लेकिन आग में जलकर काफी सामान राख हो गया है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 108 IAS बदले गए हैं, जिनमें से 96 का ट्रांसफर हुआ और 10 को फिर से पोस्टिंग मिली है। जयपुर सहित 12 जिलों में नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। यह तबादले प्रशासनिक पुनर्गठन और विभागों की बेहतर कार्यप्रणाली के उद्देश्य से की गई है।
राजस्थान: देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 108 IAS अफसरों का तबादला किया गया. वहीं 20 IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. #rajasthan #rajasthannews #ias #iastransfer #transfers pic.twitter.com/OVTwuLMUzL
— Buland Bharat TV (@Bulandbharattv) September 6, 2024
उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव मौर्य का परिवार हादसे का शिकार हुआ है। उनके बेटे की कार का एक्सीडेंट हुआ। वह अपनी ससुराल से वापस प्रयागराज लौट रहे थे कि रास्ते में अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें लगी, लेकिन उनकी जान बाल-बाल बच गई। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
फिरोजपुर से चंडीगढ़ जा रही सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। लुधियाना जिले में बद्दोवाल स्टेशन के पास शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पत्थर लगने से 3 बच्चों के सिर फूट गए, जिन्हें रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पथराव करने की वजह जानने के लिए GRP और RPF ने जांच शुरू कर दी है। फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर DSC ऋषिपाल ने घटना की पुष्टि की।