लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नागालैंड के कोहिमा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के भारत जोन-3 के 22वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 2 दिवसीय सम्मेलन में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के पीठासीन अधिकारी, सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे.
Aaj ki Taaza Khabar LIVE News Updates: आज 10 नवंबर है और आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज दिल्ली में MCD उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन है. केंद्र सरकार आज से राष्ट्रीय जनगणना के लिए प्री-टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू करेगी. वहीं दिल्ली दंगा मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट BJP नेता कपिल मिश्रा की याचिका पर फैसला सुनाएगा. देश में बढ़ती ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
दूसरी ओर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला की नेशनल असेंबली को संबोधित करेंगी. 6 दिन के अफ्रीका दौरे पर वे अंगोला के बाद बोत्सवाना जाएंगी. सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह किसी सीरियाई राष्ट्रपति का पहला व्हाइट हाउस दौरा है. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 नवंबर को ओडिशा दौरे पर जाएंगे. अपने इस दौरे के दौरान वे राज्य में किसानों की आय वृद्धि, पोषण सुरक्षा और प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा नियम में संशोधन रद्द होने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियम, 1994 में संशोधन को रद्द कर दिया गया था. इस फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है.
दिल्ली में MCD उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. आज नामांकन का आखिरी दिन है. BJP, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सुबह 10 बजे शालीमार बाग में MCD उपचुनाव के प्रत्याशी के साथ नॉमिनेशन फाइल करवाएंगी. कस्तूरबा पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट पीतमपुरा तक रोड शो भी निकाला जा सकता है. दिल्ली में MCD के 12 वार्ड में पार्षदों के लिए उपचुनाव होने हैं.










