Haryana CM Nayab Singh Saini called on Prime Minister Narendra Modi, in Delhi (Source: Haryana DPR) pic.twitter.com/6796HZBhcP
— ANI (@ANI) November 10, 2025
---विज्ञापन---

Aaj ki Taaza Khabar News Updates: आज 10 नवंबर है और आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज दिल्ली में MCD उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन था. केंद्र सरकार ने आज से राष्ट्रीय जनगणना के लिए प्री-टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू की है. वहीं दिल्ली दंगा मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने BJP नेता कपिल मिश्रा की याचिका पर फैसला सुनाया. देश में बढ़ती ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
दूसरी ओर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला की नेशनल असेंबली को संबोधित करेंगी. 6 दिन के अफ्रीका दौरे पर वे अंगोला के बाद बोत्सवाना जाएंगी. सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह किसी सीरियाई राष्ट्रपति का पहला व्हाइट हाउस दौरा है. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
Haryana CM Nayab Singh Saini called on Prime Minister Narendra Modi, in Delhi (Source: Haryana DPR) pic.twitter.com/6796HZBhcP
— ANI (@ANI) November 10, 2025
हिमाचल में कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत नोहांडा के गांव झनियार में भीषण आग भड़क उठी. सड़क न होने के कारण आग तेजी से फैल गई और कई घर इसकी चपेट में आ गए. ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार 5 से 7 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं.
फरीदाबाद से 360 किलो संभावित अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज कहते हैं, "यह बेहद गंभीर मामला है। एजेंसियां अब इसकी जाँच कर रही हैं। इसमें किसने मदद की और उनका अगला निशाना कौन था? इन सबकी जांच हो रही है. भारत किसी को माफ़ नहीं करेगा। इसके पीछे जो भी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा".
उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा है कि एनडीए पहले ही बिहार चुनाव जीत चुका है और ये तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी. कांग्रेस के सारे नेता या तो शिकायत कर रहे हैं या रो रहे हैं। मेरा अनुभव कहता है कि जो रोते हैं, वे चुनाव हार जाते हैं.
#watch | Ambala: On the recovery of 360 kg of possible ammonium nitrate from Faridabad, Haryana Minister Anil Vij says, "This is a very serious matter. The agencies are now investigating it. Who helped in this, and who was their next target? All of this is being investigated.… pic.twitter.com/yZuSstj3oH
— ANI (@ANI) November 10, 2025
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर्हमला बोलते हुए कहा है कि नोटबंदी 'नोटबंदी' थी, एसआईआर 'वोटबंदी' है.
दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा को राहत मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच के निर्देश दिए गए थे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 13 से 16 नवंबर तक जयपुर प्रवास पर रहेंगे. संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के तहत वे चार दिन तक जयपुर में विभिन्न बैठकों और आयोजनों में शामिल होंगे. आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. भागवत 12 नवंबर की रात जयपुर पहुंचेंगे.
15 नवंबर को शाम 5:30 बजे वे एसएमएस इंडोर स्टेडियम में वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन विषय पर होने वाले कार्यक्रम में संबोधन देंगे. यह कार्यक्रम एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
16 नवंबर को सुबह 10 बजे वे मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन में “...और यह जीवन समर्पित” नामक ग्रंथ के विमोचन समारोह में शामिल होंगे. यह ग्रंथ राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के जीवन और कार्यों पर आधारित है तथा ज्ञान गंगा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है.
अपने प्रवास के दौरान डॉ. भागवत संघ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और कई अनौपचारिक संवाद भी करेंगे.
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण को तुरंत लागू किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. कांग्रेस नेता जया ठाकुर की ओर से महिला आरक्षण को तुरंत लागू किए जाने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 को परिसीमन के बाद लागू करने के प्रावधान को हटाया जाए और इस कानून को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. याचिका पर आज सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस दिया गया.
महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में दरार आ गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वादेतिवाड़ ने कहा है कि मुंबई कांग्रेस अपने बल पर बीएमसी चुनाव लड़ेगी, क्योंकि यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है. इससे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के करीब आने से कांग्रेस नाराज है.
लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है. CBI ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट का फैसला टल गया है और अब मामले में आरोप 4 दिसंबर को तय होंगे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को नौकरी के बदले जमीन देने के भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने का आदेश टाल दिया है. CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, हेमा यादव, तेज प्रताप यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए थे.
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और बिहार SIR के खिलाफ दायर याचिका सुनवाई के साथ ही पश्चिम बंगाल के मामले की सुनवाई करने की मांग की गई है. बता दें कि चुनाव आयोग ने देशभर के 12 राज्यों में अगले एक महीने में SIR कराने की प्रक्रिया शुरू की है.
पुणे के लोनावाला में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खंडाला सुरंग के पास आज सुबह 9 बजे पुणे-मुंबई लेन पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक चालक ने सावधानी बरतते हुए ट्रक को सड़क किनारे लगाया और फिर उससे सुरक्षित बाहर निकल आया. हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो गया और मुंबई जाने वाला रास्ता कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने का विरोध भारतीय जनता पार्टी ने किया है. कर्नाटक BJP प्रवक्ता विजय प्रसाद ने X पर पोस्ट लिखकर सवाल किया कि क्या मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके कैबिनेट मंत्री प्रियांक खड़गे इसकी मंजूरी देते हैं. उन्होंने घटनाक्रम के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना की है.
दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक घर से एक लड़की की लाश मिली है. लड़की नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली है और शुरुआती जांच में उसकी मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर आज BJP दफ्तर में अहम बैठक होने वाली है. इसमें BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शिरकत करेंगी. बैठक में दिल्ली में आगामी 30 नवंबर को होने वाले MCD उपचुनाव को लेकर और आगे की रणनीति तय की जा सकती है.
पाकिस्तान में 27वां संवैधानिक संशोधन पारित हो गया है, जिससे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की ताकत और बढ़ गई है. मुनीर को देश के पहले "चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस" (CDF) के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नया पद तीनों सेनाओं थल, नौ और वायु सेना के बीच समन्वय और एकीकृत नेतृत्व सुनिश्चित करेगा. संशोधन से रक्षा नीति, सुरक्षा रणनीति और प्रमुख सैन्य निर्णयों में सेना प्रमुख की भूमिका और प्रभावशाली हो गई है. नवंबर 2022 में सेना प्रमुख बने जनरल मुनीर अब पाकिस्तान की रक्षा कमान के सर्वोच्च अधिकारी होंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार सरयू घाट के पास रामायण थीम पर एक पार्क बना रही है, जिसमें रामायण से जुड़ी भव्य मूर्तियां होंगी. मूर्तिकार बृजेश कुमार इस पार्क को बना रहे हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. पार्क में भगवान राम के जन्म से लेकर रावण वध तक रामायण के विभिन्न प्रसंगों को प्रदर्शित करती मूर्तियां होगी. वहीं पार्क में हनुमान, सुग्रीव, विभीषण आदि की मूर्तियां भी होंगी.
भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक का 70वां जन्मदिन कल 11 नवंबर को भूटान की राजधानी थिम्पू में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. भूटान में 11 नवंबर के दिन संविधान दिवस भी मनाया जाता है, क्योंकि राजा की पहल पर देश का संविधान तैयार हुआ और 2008 में लागू हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के अलावा द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नागालैंड के कोहिमा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के भारत जोन-3 के 22वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 2 दिवसीय सम्मेलन में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के पीठासीन अधिकारी, सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 नवंबर को ओडिशा दौरे पर जाएंगे. अपने इस दौरे के दौरान वे राज्य में किसानों की आय वृद्धि, पोषण सुरक्षा और प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा नियम में संशोधन रद्द होने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियम, 1994 में संशोधन को रद्द कर दिया गया था. इस फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है.
दिल्ली में MCD उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. आज नामांकन का आखिरी दिन है. BJP, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सुबह 10 बजे शालीमार बाग में MCD उपचुनाव के प्रत्याशी के साथ नॉमिनेशन फाइल करवाएंगी. कस्तूरबा पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट पीतमपुरा तक रोड शो भी निकाला जा सकता है. दिल्ली में MCD के 12 वार्ड में पार्षदों के लिए उपचुनाव होने हैं.
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।