हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय को लेकर बड़ी कार्रवाई की आशंका है. प्रवर्तन निदेशालय यानी प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत विश्वविद्यालय परिसर को कुर्क करने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी इस बात की गहन जांच कर रही है कि विश्वविद्यालय के निर्माण में लगाया गया धन कहीं आपराधिक गतिविधियों से अर्जित तो नहीं है. जांच एजेंसी को शक है कि अवैध तरीकों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण और संचालन में किया गया. अल-फ़लाह समूह के चेयरमैन जव्वाद अहमद सिद्दीकी को ईडी ने नवंबर महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि समूह द्वारा संचालित कुछ शैक्षणिक संस्थानों के पास पढ़ाई कराने के लिए आवश्यक वैध मान्यताएं भी नहीं थीं. ईडी की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय परिसर को औपचारिक रूप से कुर्क किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है. इस पूरे मामले पर अल-फलाह ग्रुप की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
Today Breaking news : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साल 2026 का आगाज एक धमाकेदार मिशन के साथ करने की तैयारी कर ली है. इसरो का भरोसेमंद रॉकेट एक बार फिर अपने साथ सैटेलाइट्स लेकर अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरने के लिए तैयार है. यह मिशन न केवल भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को प्रदर्शित करता है, बल्कि रक्षा और निजी क्षेत्र के सहयोग की एक नई मिसाल भी पेश करता है. वहीं, अन्य खबर के मुताबिक, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार तड़के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. वह पीएम मोदी निमंत्रण पर 12-13 जनवरी को भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे. दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रगति की समीक्षा करेंगे.
In his Truth Social post, US President Donald Trump recognises himself as the 'Acting President of Venezuela' pic.twitter.com/A23DlWqIBw
— ANI (@ANI) January 12, 2026
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ में ट्रक चालक ने ट्रक घुसेड़ दिया. रविवार को हुई इस घटना में कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने यह जान बूझकर किया था. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने ट्रक चालक को केबिन से घसीटकर बाहर निकाला और वाहन को तोड़-फोड़ दिया.
#watch | Tamil Nadu: TVK president and actor Vijay takes off from Chennai airport. Vijay will appear before the Central Bureau of Investigation (CBI) in Delhi today for a probe into the Karur stampede. pic.twitter.com/gRFoeuzxn7
— ANI (@ANI) January 12, 2026
#watch | Delhi: A thin layer of fog blankets the Dhaula Kuan area as the cold wave continues in the National Capital. pic.twitter.com/3YxNQ1y7B5
— ANI (@ANI) January 12, 2026
#watch | Delhi: Rehearsals for the 77th Republic Day parade are currently underway at Kartavya Path. pic.twitter.com/AF7cYOHjDu
— ANI (@ANI) January 12, 2026
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर ईरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए. ट्रंप ने कहा कि लोग मारे गए हैं, जो नहीं मारे जाने चाहिए थे. ये (खामेनेई) हिंसक लोग हैं. इन्हें नेता कहें या सिर्फ हिंसा से शासन करने वाले लोग. सेना पड़ताल कर रही है और हम कुछ बहुत मजबूत विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
#watch | On the situation in Iran, US President Donald Trump says, "It looks like (the line has been crossed)... Some people, who were not supposed to be killed, have been killed... If you talk about leaders, I don't know if they are leaders or just rule through violence... But… pic.twitter.com/TKTMi0FUAj
— ANI (@ANI) January 12, 2026
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज सोमवार तड़के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. वह पीएम मोदी निमंत्रण पर 12-13 जनवरी को भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में उनका स्वागत करेंगे. दोनों नेता भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रगति की समीक्षा करेंगे. सोमवार सुबह पहला कार्यक्रम 9:30 बजे साबरमती आश्रम का दौरा होगा. फिर 10 बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे. 11:15 बजे महात्मा मंदिर में द्विपक्षीय बैठक शुरू होगी.










