भारत के नागालैंडज जिले के किपहिरे में 4 की तीव्रता का भूकंप आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 3:20 बजे आया, जिसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई में मिला. वहीं म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई. भूकंप भारतीय समयानुसार रात 11:04 बजे 90 किलोमीटर की गहराई पर आया.
Today Breaking News in Hindi: आज 23 जनवरी दिन शुक्रवार है और आज बसंत पंचमी का त्योहार है. साथ ही आज जुमे की नमाज का दिन भी है. बसंत पंचमी पर IMD की भविष्यवाणी के अनुसार, दिल्ली से चंडीगढ़ तक बारिश हो रही है, वहीं आज दिल्ली में कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड की ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ रिहर्सल होगी, जिसके चलते आज कुछ मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट प्रतिबंधित रहेगा.
दूसरी ओर, आज देश की धरती भूकंप से कांपी और नागालैंड में 4 की तीव्रता वाले झटके लगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु में जनसभा करके BJP के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…










