---विज्ञापन---

देश

दिल्ली-NCR और UP में ठंड ने दी दस्तक, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें IMD का वेदर अपडेट

Aaj Ka Mausam: देश के उत्तरी राज्यों में अब मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी साउथ और पूर्वोतेतर के राज्यों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी है. जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम…

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 14, 2025 17:24

Aaj Ka Mausam: देश के उत्तरी राज्यों में अब मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी साउथ और पूर्वोतेतर के राज्यों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी है. जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं कि आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम…

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली एनसीआर में इन दिनों हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और रात के समय हवा में ठंड का एहसास हो रहा है. दिन में तो तेज धूप के कारण तापमान बढ़ जाता है लेकिन रात होते-होते ठंडी हवाएं चलती हैं, जिससे ठंड का एहसास होता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 25 अक्टूबर से यहां तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

---विज्ञापन---

यूपी बिहार में ठंड ने दी दस्तक

सिर्फ दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है, जिससे बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि अगले सप्ताह से पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से लुढ़क सकता है, जो ठंड का एहसास करवाएगा. वहीं, बिहार में ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण से दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है. आज यानी मंगलवार को मौसम का मिजाज शुष्क ही रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

पहाड़ों पर गिरी बर्फ और बढ़ी ठिठुरन

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बीते दिन बर्फबारी हुई जिसके बाद से ही पहाड़ी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है. वहीं, आज देहरादून में मौसम शुष्क रहेगा.

---विज्ञापन---

आज आपके शहर का कितना रहेगा तापमान?

शहर अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
दिल्ली31 डिग्री C19 डिग्री C
मुंबई 31 डिग्री C26 डिग्री C
चेन्नई31 डिग्री C26 डिग्री C
कोलकाता 32 डिग्री C24 डिग्री C
पटना 31 डिग्री C20 डिग्री C
रांची 28 डिग्री C19 डिग्री C
लखनऊ32 डिग्री C20 डिग्री C
नैनीताल 23 डिग्री C15 डिग्री C
शिमला 21 डिग्री C09 डिग्री C
श्रीनगर 22 डिग्री C09 डिग्री C
भोपाल 29 डिग्री C21 डिग्री C
जयपुर30 डिग्री C20 डिग्री C

झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

झारखंड में आज 14 अक्टूबर को सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी कि इन जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपात की आशंका जताई गई है. हालांकि, 24 सितंबर के बाद से एक बार फिर से बारिश परेशान कर सकती है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, आंधी-तूफान का अलर्ट; इन राज्यों से लौटेगा मानसून

केरल और तमिलानाडु में मौसम खराब

मौसम विभाग के अनुसार, 14 अक्टूबर को यनम, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 14 से 16 अक्टूबर के बीच केरल और माहे, तमिलनाडु, यनम, तटीय आंध्र प्रदेश रायलसीमा और तेलंगाना में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट भी जारी किया गया है.

First published on: Oct 14, 2025 05:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.