IMD Weather Forecast Till 13 August: देशभर में दक्षिण पश्चिम मानसून एक्टिव है, लेकिन अब इसकी तीव्रता कम होने लगी है। हालांकि उत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी है और कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन पश्चिमी और दक्षिणी भारत में अब मानसून कमजोर पड़ने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 10 अगस्त से मौसम के करवट बदलने का पूर्वानुमान लगाया है।
IMD के अनुसार, 10 अगस्त के बाद दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। अगले 7 दिन पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 4-5 दिन मध्य भारत और राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है। देश के ज्यातातर शहरों में तापमान 30 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच होने से उमस परेशान कर रही है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, दिल्ली में आज कहीं हल्के बादल छाए तो कहीं अच्छी धूप खिली। वहीं कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दिल्ली में पिछले 3 दिन से बारिश नहीं हुई, जिसके कारण उमस भरी गर्मी बढ़ गई है, लेकिन मौसम विभाग ने वीकेंड में रक्षाबंधन के मौके पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। अगले सप्ताह से बारिश का दौर फिर से शुरू होने की उम्मीद है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।
कैसी हैं मौसमी परिस्थितियां?
IMD के अनुसार, उत्तरी पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। हिमाचल प्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड के ऊपर, बांग्लादेश के मध्य भागों पर, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर, उत्तर-पूर्व असम और उससे सटे अरुणाचल प्रदेश पर, गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा पर ऊपरी हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। वहीं मानसून फिरोजपुर, चंडीगढ़ और पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर हिमालय की तलहटी से होते हुए उत्तर-पूर्व अरुणाचल प्रदेश तक पहुंच रहा है।
मॉनसून जागरुकता सप्ताह !
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 7, 2025
(Monsoon Awareness Week) !
दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल से शुरू होकर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की दो शाखाओं में बट जाता है और मध्य जुलाई तक यह पूरे भारत को वर्षा से तर कर देता है।#imd #MonsoonAwarenessWeek #MonsoonPreparedness #MonsoonInIndia… pic.twitter.com/5K0XKlPPHi
किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में कल 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 8 से 13 अगस्त के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। पश्चिम भारत में 8 अगस्त को मराठवाड़ा में, 8-12 और 13 अगस्त को कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम भारत में 8 से 13 अगस्त के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 11 अगस्त को हरियाणा में; 8 अगस्त को और 11 से 13 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश में, 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में और 12 व 13 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
Daily Weather Briefing English (07.08.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 7, 2025
YouTube : https://t.co/cxC7AWb6Cz
Facebook : https://t.co/fhFnxKrB2W#imd #WeatherUpdate #mausam #Rainfall #monsoon #ArunachalPradesh #Assam #Meghalaya #Nagaland #Manipur #Mizoram #Tripura #WestBengal #Sikkim @moesgoi… pic.twitter.com/GZCZiHzT2U
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 8-9 अगस्त को तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 8 अगस्त को केरल, माहे, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में भी गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
पूर्व और मध्य भारत में 8 से 13 अगस्त के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 8 और 9 अगस्त को ओडिशा में, 9-12 और 13 अगस्त को बिहार में, 8 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में, 11 से 13 अगस्त के बीच छत्तीसगढ़ में, 11 अगस्त को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में, 13 अगस्त को विदर्भ में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।