Cyclone Fengal Alert : देश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। जहां कई राज्यों में घने कोहरे के साथ सर्दी आ गई है तो वहीं कुछ राज्यों में चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाएं कई इलाकों में जमकर कहर बरपा सकती हैं। बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के अंदर डीप प्रेशर के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है।
दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रेशर एरिया डीप प्रेशर में बदल गया। यह 27 नवंबर को चक्रवाती तूफान में और तेज हो जाएगा। इस चक्रवाती तूफान का नाम ‘साइक्लोन फेंगल’ रखा गया है। इसके बाद यह अगले 2 दिनों के दौरान श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु तटों की ओर उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा, जिससे तटीय राज्यों में जमकर बादल बरसेंगे। साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है।
यह भी पढे़ं : तूफान ‘फेंगल’ की दस्तक! 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां तेज हवाएं बरपाएंगी कहर!
Rainfall Warning : 26th November 2024
वर्षा की चेतावनी : 26th नवंबर 2024---विज्ञापन---Press Release Link (25-11-2024): https://t.co/DJzPyqJ7EW#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #Kerala #AndhraPradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts… pic.twitter.com/7eIJptuAOp
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 26, 2024
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 से 30 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। केरल और माहे में 27 नवंबर को बादल बरसेंगे। आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में 28-30 नवंबर के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 नवंबर को भारी बरसात हो सकती है।
80 किमी की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और श्रीलंका के तट पर 27 तारीख की सुबह तक 50-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तटों पर 27 की शाम से लेकर 29 नवंबर तक 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 27-29 नंवबर के बीच तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी स्पीड 60 से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
यह भी पढे़ं : तबाही मचाने के लिए एक नहीं, दो तूफान एक्टिव, भीषण ठंड भी पड़ेगी
#WATCH | Tamil Nadu | Director of Regional Meteorological Centre, Chennai, Dr S Balachandran says, “As of now, yesterday’s depression intensifies today morning into a deep depression… It is likely to further intensify into a cyclonic storm and move towards the north direction,… pic.twitter.com/KB5Tv1yjFT
— ANI (@ANI) November 26, 2024
जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के निदेशक डॉ. एस बालचंद्रन ने कहा कि अभी तक की स्थिति के अनुसार सोमवार का दबाव आज सुबह एक गहरे दबाव में बदल गया। इसके आगे एक चक्रवाती तूफान में बदलने और उत्तर दिशा तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है।