---विज्ञापन---

देश

दिल्ली-मुंबई में बारिश का अलर्ट, प्रयागराज और वाराणसी के लिए भी IMD ने दिया अपडेट

Today Weather Update: देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं पर तेज बारिश हो रही है, तो कहीं पर रुक-रुककर हो रही है। मानसून के इस मौसम में कई नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते मौसम विभाग पहले ही चेतावनी दे चुका है। जहां पर ज्यादा खतरा है, वहां पर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं।

Author Written By: Shabnaz Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 16, 2025 07:51
aaj ka mausam 16 july
Photo Credit- X

Today Weather Update: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक बारिश के कहर से हिमाचल में 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर जान के साथ माल का भी करोड़ों का नुकसान हुआ है। 16 जुलाई के लिए भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अपडेट के मुताबिक, आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 16 जुलाई के लिए बारिश की संभावना जताई है। राजौरी गार्डन, मुंडाका, कंझावला, बवाना, बुद्ध जयंती पार्क, रोहिणी, पश्चिम विहार और दिल्ली कैंट में बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले कई दिनों से राजधानी में बादल छाए हुए हैं, आने वाली 18 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। कहीं-कहीं पर बादलों की गरज भी देखने को मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में रविवार रात हुई बारिश ने दिलाई गर्मी और उमस से राहत, जानिए कैसा रहेगा कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश के नोडएा समेत बीते दिन कई क्षेत्रों में बारिश होगी। बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुजफ्फरनगर, किठौर, संभल, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, जहांगीराबाद, बहजोई, नरौरा, प्रयागराज, वाराणसी सहसवान, अनूपशहर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, कासगंज और एटा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा के असंध, सफीदों, सोनीपत, खरखौदा, कैथल, राजौंद, पानीपत और गोहाना में भी बारिश हो सकती है।

पहाड़ी क्षेत्रों में कैसे हैं हालात?

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और शिमला में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, देहरादून, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, IMD ने महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में रविवार को दिन भर खिली रही हल्की धूप, उमस भरी गर्मी से हुई परेशानी, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

First published on: Jul 16, 2025 07:25 AM

संबंधित खबरें