आधार कार्ड देश की नागरिकता की पहचान है, ये कार्ड बताता है कि आप भारत देश के नागरिक हैं। सरकारी कामों के साथ-साथ गैर-सरकारी कामों के लिए भी आधार कार्ड को इस्तेमाल में लाया जाता है। ऐसे में आपके लिए ये भी जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को सेफ रखें। आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लॉक-अनलॉक फीचर लेकर आए हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अनलॉक भी कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है आधार कार्ड की सिक्योरिटी?
आपको ये तो पता होगा जब आधार कार्ड बनवाते हैं तो हमें बायोमेट्रिक डिटेल जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन देनी होती है। इन सभी डिटेल को सिक्योर करना बहुत जरूरी है। अगर आप इन्हें सिक्योर नहीं करते हैं तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। ऐसे में यूआईडीएआई ने आधार होल्डर्स को सुविधा दी है कि वह अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आधार कार्ड का इस्तेमाल न कर सके।
ये भी पढ़ें- YEIDA Plot Scheme 2024: कहीं गलती तो नहीं कर दी! सस्ते प्लॉट के लिए आपने क्या चुना पेमेंट का ऑप्शन?
You may lock/unlock #Aadhaar at your convenience. Here is a simple guide to unlock your Aadhaar. pic.twitter.com/08BvOnbkSv
---विज्ञापन---— Aadhaar (@UIDAI) April 28, 2025
इस फीचर के क्या है फायदे?
आधार कार्ड लॉक-अनलॉक फीचर की सबसे बड़ी खासियत है ये है कि बिना आधार होल्डर्स की अनुमति के कोई दूसरा उसके बायोमेट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। वहीं अगर बायोमेट्रिक डिटेल्स का इस्तेमाल करना होगा तो पहले आधार कार्ड को अनलॉक करना होगा। बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड नंबर होना चाहिए। तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
आधार कार्ड को कैसे करें सेफ?
1. सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
2. अब आप ‘My Aadhaar’ टैब को सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
4. अब आपको स्क्रीन पर शो हो रहे टिक बॉक्स को सेलेक्ट करना होगा।
5. इसके बाद ‘लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक’ पर क्लिक करें।
6. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें जिसके बाद ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
6. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ‘इनेबल लॉकिंग फीचर’ को सेलेक्ट करना होगा।
7. इसके बाद आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डिटेल्स लॉक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- किसानों की क्या होनी चाहिए उम्र, जानें क्या हैं ये नियम