नया वैसे तो सभी के लिए खुशनुमा साबित होने वाला है। परंतु केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल की शुरूआत कुछ खास होने वाली है। भारत सरकार ने 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें मान ली हैं। नए साल यानी 1 जनवरी से इसकी गणना की जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि 8वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.4 से 3 प्रतिशत के बीच होगा। माना जा रहा है कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 20 से 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। नए वेतन आयोग से केंद्र के लाखों वर्तमान कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने गत नवंबर में 8वें वेतन आयोग के सिफारिशों को मान लिया था। साथ ही सरकार ने आयोग को 18 महीने का समय दिया है। इस दौरान आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। वेतन, भत्ते और पेंशन की समीक्षा का काम अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है। 8वां वेतन आयोग में भले ही 1 जनवरी 2025 से गणना की जा रही है लेकिन बढ़ी हुई सैलरी पाने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि इसकी बढ़ी हुई सैलरी साल 2028 से दी जाएगी यानी वेतन आयोग लागू 2028 में होगा। ऐसा पहले भी हो चुका है। 7वां वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू हुआ था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे जून 2016 में मंजूरी दी थी। इस मंजूरी के बाद एरियर दिया गया था।
खबर अपडेट की जा रही है…










