हर साल दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों को अपने घर जाने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस साल रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. पूरे देश मं कुल 12,011 विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिनमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी मध्य रेलवे की है.
मध्य रेलवे 19 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच 1,998 दिवाली विशेष फेरे (आरक्षित और अनारक्षित दोनों) चला रहा है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिल सके. इनमें से 600 से अधिक ट्रेनें मुंबई से हैं.
अब तक 10.68 लाख यात्री कर चुके हैं यात्रा
रेलवे के अनुसार, 705 फेरे पहले ही पूरे हो चुके हैं, जिनमें 10.68 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं. बाकी 1,293 फेरे नवंबर अंत तक पूरे किए जाएंगे, जिनसे कुल यात्रियों की संख्या 30 लाख से अधिक पहुंचने का अनुमान है. मध्य रेलवे की योजना है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान हर दिन औसतन 15 से अधिक ट्रेनें चलाई जाएं. 26 अक्टूबर के आसपास यह संख्या 24 तक पहुंच जाएगी, ताकि सभी यात्रियों को सीट मिल सके.
मुंबई से बिहार-यूपी के लिए सबसे ज्यादा भीड़
त्योहारी भीड़ का सबसे बड़ा दबाव मुंबई, पुणे और नागपुर से उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों पर है. बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए जाने वाली ट्रेनों में कुल 58% से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं.
बिहार: 464 ट्रेनें, 7.25 लाख यात्री
उत्तर प्रदेश: 470 ट्रेनें, 8.03 लाख यात्री
महाराष्ट्र: 505 ट्रेनें, 6.04 लाख यात्री
राजस्थान: 88 ट्रेनें, 1.60 लाख यात्री
दिल्ली: 92 ट्रेनें, 1.42 लाख यात्री
यह भी पढ़ें- Chhath Special Trains: दिवाली-छठ स्पेशल 44 ट्रेनें, 174 एक्स्ट्रा कोच जोड़े, कैसी है भीड़ कंट्रोल की तैयारी?