---विज्ञापन---

हेल्थ

World Malaria Day 2025: एक मच्छर, जानलेवा बीमारी! मलेरिया से जुड़ी 7 जरूरी बातें

World Malaria Day 2025: मलेरिया किसी भी मौसम में होने वाली बीमारी है। यह संक्रमित मच्छर के काटने से होती है। मलेरिया दिवस 2025 के मौके पर जानिए इस बुखार से संबंधित 7 जरूरी बातें।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 24, 2025 07:42
World Malaria Day 2025
World Malaria Day 2025

World Malaria Day 2025: मलेरिया संक्रमित मच्छरों के काटने से होने वाला बुखार है। इस समय देश के कुछ इलाकों में तेज गर्मी होने के बाद भी मच्छरों का आतंक मचा हुआ है। मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे बुखार होते हैं। हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत साल 2007 में की गई थी। इसे साल 2001 में अफ्रीका मलेरिया डे के नाम से मनाया गया था। WHO ने इसे World Malaria Day का नाम दिया। मलेरिया दिवस 2025 की थीम Malaria Ends With Us: Reinvest, Reimagine, Reignite-(मलेरिया हमारे साथ ही समाप्त हो जाएगा: पुनः निवेश करें, पुनः कल्पना करें, पुनः प्रज्वलित करें) है। आइए जानते हैं मलेरिया के बारे में 7 सबसे जरूरी बातें।

मलेरिया से जुड़ी जरूरी बातें

1. मलेरिया सिर्फ बारिश में नहीं होता

---विज्ञापन---

आकाश हेल्थकेयर के सीनियर कंसल्टेंट एवं एचओडी, इंटरनल मेडिसिन, डॉ. राकेश पंडित बताते हैं कि मलेरिया अब गर्मियों में भी तेजी से फैल रहा है, खासकर गंदगी और ठहरे हुए पानी वाले इलाकों में।

ये भी पढ़ें- बड़ी बीमारी होने से पहले ही समझ लें बॉडी के ये वॉर्निंग साइन्स, नजरअंदाज करना गलत

---विज्ञापन---

2. हर बुखार मलेरिया नहीं होता, लेकिन जांच जरूरी

सिरदर्द, ठंड लगना, तेज बुखार आना, पसीना आना और कमजोरी। ये मलेरिया के आम लक्षण हो सकते हैं लेकिन हर बार मलेरिया ही हो यह जरूरी नहीं है। इसलिए, कोई भी लक्षण महसूस होने पर जल्द जांच करवाएं।

3. कुछ लोगों को ज्यादा रिस्क

बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए मलेरिया की बीमारी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। इन वर्गों में मलेरिया तेजी से और गंभीर रूप से फैलता है। अगर इन्हें कोई लक्षण दिखाई देता है, तो समय पर इलाज बेहद जरूरी है।

4. स्वास्थ्य विभाग की मुफ्त जांच सुविधाएं

देश में मलेरिया को लेकर हर जिले में सरकारी अस्पतालों और पीएचसी (PHC,Primary Health Care) पर मलेरिया की जांच और दवाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं। इसके बारे में हर देशवासी को जानने की जरूरत है।

5. बचाव प्राथमिकता

रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। खिड़की-दरवाजों पर जाली लगाएं और शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। इन सभी से मलेरिया के मच्छरों से आप खुद को बचा सकते हैं।

6. पानी जमा न होने दें

मलेरिया के मच्छर साफ पानी में भी पनपते हैं। इसलिए, आपको अपने आस-पास पानी को जमा होने से रोकना है। घर के आस-पास कूलर, गमले और बाल्टी आदि की नियमित रूप से सफाई करें।

7. टेस्ट-ट्रीट-ट्रैक फॉर्मूला अपनाएं

डॉ. शारंग बताते हैं कि सभी को मलेरिया के बारे में शुरुआती सूचनाएं होनी चाहिए। लक्षणों की समझ, इलाज कहां और कैसे किया जाए। इसके लिए टेस्ट-ट्रीट-ट्रैक फॉर्मूला अपनाया जा सकता है। इस फॉर्मूले का मतलब है जैसे ही लक्षण दिखें, तुरंत टेस्ट कराएं, इलाज लें और रिकवरी पर ध्यान दें।

मलेरिया के लक्षण

ग्राफिक्स की मदद से समझें…

ये भी पढ़ें-किन लोगों को मच्छर नहीं काटते! जानें कौन सा ब्लड ग्रुप इनका दुश्मन

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Apr 23, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें