---विज्ञापन---

बार-बार छींक आए तो तुरंत करें ये 5 घरेलू उपाय, चुटकियों में मिलेगा आराम

Sneezing Home Remedies: आपको बार-बार छींके आ रही हैं,तो आप इन घरेलू उपायों की मदद से राहत पा सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 10, 2023 21:53
Share :
why am i sneezing so much all of a sudden sneezing and runny nose sneezing medicine sneezing treatment why am i sneezing so much and have a runny nose sneezing a lot but not sick side effects of sneezing too hard causes of sneezing
Image Credit: Freepik

Sneezing Home Remedies: छींक आना बेहद आम है, लेकिन सर्दियों में या मौसम चेंज होने पर इसकी फ्रीक्वेंसी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आपको लगातार बार-बार छींक आने लगे तो ये डेली एक्टिविटीज पर बुरा प्रभाव कर सकती है। आपके रोज के कई काम भी प्रभावित होने लगते हैं। ज्यादा छींक आने पर आपके आसपास के लोगों को भी इंफेक्शन का खतरा रहता है। आइए जान लेते हैं कि कौन कौन से उपायों के जरिए आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

छींक रोकने के उपाय

गुनगुना पानी पिएं

---विज्ञापन---

सर्दियों के मौसम में छींक आने पर ठंडा या रखा हुआ पानी न पिएं,बल्कि गुनगुने पानी का सेवन करें। इसे अलावा आप अदरक की चाय, गर्म सूप पी सकते हैं। ये नाक की नलियों में आसानी से ब्लॉकेज खोल सकता है और छींकने की परेशानी से राहत मिलती है।

छींकने और बहती नाक को कैसे रोकें? देखें ये Video-

---विज्ञापन---

अदरक और शहद का सेवन

अदरक और शहद मिला कर सेवन करने से छींक को कम करने में हेल्प मिलती है। अदरक के छोटे से टुकड़े को पीस लें और उसमें शहद मिलाएं और हल्का गर्म करके इसका सेवन करें, तो छींक से राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़े- सर्दियों में किन्हें होता है Heart Attack का सबसे ज्यादा खतरा,कैसे करें बचाव

अंगूर खाएं

अंगूर में मौजूद विटामिन सी छींक को कम करने में हेल्प कर सकता है। डेली अंगूर खाने से शरीर को भरपूर विटामिन सी मिलता है,जिससे छींकने की समस्या से बचाव होता है।

सुबह की छीकों और बहती नाक से कैसे पाएं, देखें ये Video-

स्टीम लें

स्टीम लेने से छींक को कम करने का एक असरदार उपाय है। इसके लिए एक मग में उबला पानी लें और इसमें विक्स वेपोरब मिला लें। अब तौलिये की हेल्प से भांप लेते रहें। ऐसा करने से बंद नाक खुल सकती है और छींकना भी बंद हो सकता है।

तुलसी का काढ़ा पिएं

तुलसी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद रहते हैं। जो शरीर को कई तरह के इंफेक्शन से बचाव करते हैं। इसके लिए सबसे पहले तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में उबालें और जब गुनगुना हो जाए,तो पी लें। यह छींक आने की परेशानी को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Dec 10, 2023 09:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें