---विज्ञापन---

World Autism Awareness Day 2023: जानें कब हुई थी ऑटिज्म की शुरूआत, क्या हैं इसके कारण?

World Autism Awareness Day 2023: हर साल 2 अप्रैल को पूरी दुनिया में वर्ल्ड ऑटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है। ऑटिज्म एक दिमागी बीमारी होती है, जो अधिकतर बच्चों में होती है। साथ ही इसके लक्षण भी जल्दी सामने नहीं आते हैं। इस बीमारी के होने पर बच्चा अपनी ही धुम […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 3, 2023 15:54
Share :
World Autism Awareness Day 2023
World Autism Awareness Day 2023

World Autism Awareness Day 2023: हर साल 2 अप्रैल को पूरी दुनिया में वर्ल्ड ऑटिज्म जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day) मनाया जाता है।

ऑटिज्म एक दिमागी बीमारी होती है, जो अधिकतर बच्चों में होती है। साथ ही इसके लक्षण भी जल्दी सामने नहीं आते हैं। इस बीमारी के होने पर बच्चा अपनी ही धुम में रहता है। एक प्रकार से दिमाग के विकास के दौरान होने वाला विकार है। साथ ही तीन साल की उम्र के बाद ही इसके लक्षणों का पता चलता है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Mulberry Fruit Benefits: शहतूत खाने से इन रोगों से मिलेगी मुक्ति, जानें फायदे

इस दिन से हुई थी शुरूआत

बता दें कि यूनाइटेड नेशंस जर्नल असेंबली ने 1 नवंबर 2007 को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाने का संकल्प पास किया था। इसे सभा ने 18 दिसंबर 2007 को अपनाया था। बताते चलें कि वर्ल्ड ऑटिज्म जागरूकता दिवस यूनाइडेट नेशन्स द्वारा निर्धारित सात आधिकारिक स्वास्थ्य विशेष दिनों में से एक है, जिन्हें हर साल मनाया जाता है।

ये हैं ऑटिज्म के कारण

1. रिट सिंड्रोम

---विज्ञापन---

ये एक स्थिति होती है, जिसमें किसी को भी बौद्धिक हानि, धीमा सिर विकास और हाथ हानि का कारण बन सकती है। साथ ही ये बच्चों में ज्यादातर देखने को मिलती है।

2. जेनेटिक्स भी है मुख्य कारण

ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्ड वाले बच्चों को प्रभावित करने की अधिक संभावना है, जैसे नाजुक एक्स सिंड्रोम, डाउन सिंड्रोम, और रिट्ट सिंड्रोम। ऑटिज्म स्पेक्ट्रम रोग के उद्भव में कई जीन योगदान कर सकते हैं।

और पढ़िए – Tips and Prevention of Blindness Week: ये पांच आदतें उम्रभर ‘आंखों’ की रोशनी को रखेगी बरकरार, जानें

3. अन्य आनुवंशिक

ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर का खतरा अन्य आनुवंशिक कारण विभिन्न वंशानुगत कारकों के कारण बच्चों में भी अधिक होता है। साथ ही जिनमें जीन म्यूटेशन या आनुवंशिक परिवर्तन शामिल हो सकते हैं, जबकि कुछ आनुवंशिक परिवर्तन वंशानुगत प्रतीत होते हैं अन्य परिवर्तन बेतरतीब ढंग से होते हैं। इसलिए ऐसे बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्ड का पता भी जल्दी नहीं लग पाता है और वो इसके शिकार होते रहते हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 01, 2023 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें