---विज्ञापन---

महिला के दिमाग में कैसे पहुंचा सांपों में मिलने वाला कीड़ा, डाक्टर्स के उड़े होश

Living Worm In Brain: पिछले कई सालों में जानवरों से फैलने वाली बीमारियां तेजी से फैली हैं। इन्हें मेडिकल भाषा में जूनोटिक(बीमारियां जो जानवरों से इंसानों तक फैलती हैं) बीमारियां कहते हैं। अब एक रिसर्च में ऐसा मामला मिला है जिसमें एक जिंदा राउंडवॉर्म (Roundworms) महिला के ब्रेन में मिला है। असल में दुनिया का […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 30, 2023 17:07
Share :
how to get rid of brain worms,brain worms symptoms,tapeworm in brain treatment,tapeworm in brain symptoms,worms on head of humans,how common are brain parasites,tapeworm in brain,symptoms and treatment,brain worms in humans
living worm in brain

Living Worm In Brain: पिछले कई सालों में जानवरों से फैलने वाली बीमारियां तेजी से फैली हैं। इन्हें मेडिकल भाषा में जूनोटिक(बीमारियां जो जानवरों से इंसानों तक फैलती हैं) बीमारियां कहते हैं। अब एक रिसर्च में ऐसा मामला मिला है जिसमें एक जिंदा राउंडवॉर्म (Roundworms) महिला के ब्रेन में मिला है। असल में दुनिया का पहला पैरासिटिक इंफेक्शन का मामला है जिसमें कीड़ा ब्रेन तक पहुंच गया है। ओफिडस्करिस रोबर्टसी नेमाटोड (Ophidascaris robertsi nematode species) प्रजाति के लार्वा का ब्रेन तक पहुंचने वाला मामला है।

सांपों में मिलने वाला कीड़ा

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी और कैनबरा अस्पताल के रिसर्चर का कहना है कि 64 वर्षीय महिला ने झील से वार्रिगल ग्रीन्स, एक पालक जैसा पौधा खाना बनाने के लिए इक्ट्ठा कर उसे बनाकर खाया। इसके बाद उस महिला में पेट दर्द, दस्त, सूखी खांसी, बुखार और रात को पसीना आने जैसे लक्षण दिखने लगे। फिर जब एमआरआई किया गया, तो पता चला महिला के ब्रेन में कीड़ा पहुंच चुका था और इसलिए ये सारे लक्षण दिखे। वहीं, महिला पैरासाइट इंफेक्शन (parasitic infection) की ग्रस्त हो चुकी थी, इसके बाद इलाज शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें-Cardiac Arrest: सिर्फ सीने में दर्द नहीं, महिला और पुरुषों में दिखते हैं ये अलग-अलग लक्षण, जानें बचाव का तरीका

पैरासाइट संक्रमण से पीड़ित किसी भी इंसान का इलाज नहीं किया गया था, इसलिए डॉक्टरों ने इलाज करने के लिए महीनों महिला को सावधानी के साथ दवाएं देनी पड़ीं। इससे यही पता चलता है कि जानवरों में पाई जाने वाली बीमारियां कैसे इंसानों में भी ट्रांसफर हो रही हैं। बरॉबर्टसी राउंडवॉर्म ज्यादातर अजगर के अन्नप्रणाली (Esophagus) और पेट में रहता है और मल के रास्ते से अपने अंडे देता है। ऐसा माना जाता है कि महिला सीधे पर जीवी से संक्रमित हो गई थी या तो पौधे को छूने से या अनजाने में उसके अंडे खाने से उन्हें ये इंफेक्शन हुआ। यह दुनिया का ओफिडास्करिस (Ophidascaris) का पहला मामला है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Aug 30, 2023 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें