---विज्ञापन---

ICMR ने बताया कैसी होनी चाहिए प्रेग्नेंट महिला की डाइट, ऐसी ड्रिंक बिल्कुल छोड़ दें

Pregnant Woman Diet By ICMR : प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने खाने का बहुत ध्यान रखना चाहिए। सुबह उठने से लेकर डिनर तक की डाइट ऐसी हो जो खुद की सेहत के साथ गर्भ में पल रहे बच्चे को भी हेल्दी रखे। इसके लिए ICMR ने डाइट प्लान तैयार किया है। कोई भी प्रेग्नेंट महिला इसे फॉलो कर सकती है।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 25, 2024 18:35
Share :
Pregnant Women Diet
Pregnant Women Diet

Pregnant Woman Diet By ICMR : इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR ) ने प्रेग्नेंट महिलाओं का डाइट प्लान बताया है। इसमें ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक शामिल है। साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को क्या खाना चाहिए और किन चीजों से दूरी बनानी चाहिए। इसमें महिलाओं के वेट उठाने को लेकर भी सचेत किया है।

1. अर्ली मॉर्निंग (सुबह 6 बजे)

एक गिलास दूध लेना चाहिए

---विज्ञापन---

2. ब्रेकफास्ट (सुबह 8 बजे)

अंकुरित अनाज : 60 ग्राम

सब्जियां : 75 ग्राम

---विज्ञापन---

दाल : 20 ग्राम

नट्स : 20 ग्राम

ऑइल : 5 ग्राम

3. लंच (दोपहर 1 बजे)

चावल : 100 ग्राम या

रोटी : 100 ग्राम (दो रोटी)

दालें : 30 ग्राम

ऑइल : 15 ग्राम

दही : 200 मिली ग्राम

फ्रूट्स : 100 ग्राम

Pregnant Women

Pregnant Women

4. स्नैक्स (दोपहर बाद 4 बजे)

नट्स : 20 ग्राम

(नट्स में बादाम, अखरोट, मूंगफली और दूसरे ऐसे नट जिनमें ऑइल होता है)

दूध : आधा गिलास

5. डिनर (रात 8 बजे)

चावल : 60 ग्राम या

रोटी : दो छोटी रोटी

चना : आधा कप

हरी सब्जी : आधा कटोरी

ऑइल : 10 ग्राम

फ्रूट : 50 ग्राम

प्रेग्नेंट महिलाए इन चीजों को खाने में शामिल करें

  • ऐसे फल खाएं जिनमें विटामिन C ज्यादा मात्रा में होता है। जैसे- आंवला, अमरूद, संतरा आदि। इससे प्लांट फूड से मिलने वाले आयरन के एब्जॉर्ब होने में मदद मिलती है।
  • हरी पत्तेदार और दूसरी सब्जियां खाने में शामिल करें।  इसके अलावा मेथी की रोटी, पालक रोटी, सब्जियों से बनी इडली, डोसा आदि भी डाइट में शामिल करें।
  • एक साथ ज्यादा खाना खाने से बचें। अगर खाने के दौरान उल्टियां आएं तो दिन में 4 से 6 बार थोड़ा-थोड़ा खाना खाएं।
  • दिन में (सुबह 8 से 10 बजे के बीच) कम से कम 15 मिनट धूप में बैठें ताकि शरीर के लिए जरूरी विटामिन D मिल सके। डॉक्टर की सलाह से कोई जरूरी सप्लीमेंट भी ले सकती हैं।

प्रेग्नेंट महिलाएं इन चीजों के इस्तेमाल से बचें

  • किसी भी प्रकार की स्मोकिंग या नशे से बचें। अगर तंबाकू चबाती हैं तो इसे तुरंत ही छोड़ दें।
  • किसी भी प्रकार की कार्बोनेटेड ड्रिंक (कोल्ड ड्रिंक आदि) से दूर रहें।
  • ऐसे खाने से दूर रहें जिसमें बहुत ज्यादा फैट होता हो। साथ ही खाने के तुरंत बाद कभी न सोएं।
  • खाने के दौरान या खाना खाने के तुरंत बाद चाय, कॉफी आदि बिल्कुल भी न पिएं।
  • किसी भी प्रकार के भारी सामान को न उठाएं।

यह भी पढ़ें : क्‍या आप भी दूध के साथ यूज करते हैं ये 5 सब्‍ज‍ियां, तो आज ही कर दें हमेशा के ल‍िए बंद

एक्सरसाइज न छोड़ें

सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट अमिता गुप्ता बताती हैं कि प्रेग्नेंट महिला को प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीने किसी भी प्रकार की एक्सरसाइज से बचना चाहिए। हालांकि इस दौरान टहलना चालू रखे। वहीं शुरुआती 3 महीने के बाद एक्सरसाइज कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए किसी गायनोकोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: May 25, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें