---विज्ञापन---

क्या है वो बीमारी, जिससे जूझ रहे Neeraj Chopra? कितनी खतरनाक, क्या लक्षण और बचाव

Inguinal Hernia Symptoms and Treatment: पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा इनगुइनल हर्निया से जूझ रहे हैं। आइए इसके लक्षण और इलाज के बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 13, 2024 15:41
Share :
Inguinal Hernia Symptoms causes Treatment health news
इनगुइनल हर्निया के लक्षण और उपचार

Inguinal Hernia Symptoms and Treatment: पेरिस ओलंपिक 2024 के सिल्वर बॉय नीरज चोपड़ा एक गंभीर बीमारी इनगुइनल हर्निया से जूझ रहे हैं, जिसकी जल्द ही सर्जरी होनी है। इसके इलाज के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा जर्मनी जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से नीरज इस बीमारी से परेशान हैं और अब सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ रही है। इनगुइनल हर्निया नामक ये बीमारी कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके लक्षण और इलाज क्या है? आइए इसके बारे में जानते हैं।

इनगुइनल हर्निया क्या है?

इनगुइनल हर्निया, जिसे ग्रोइन हर्निया के नाम से भी जाना जाता है। ये एक बीमारी या रोग नहीं है बल्कि पुरुषों में होने वाली एक समस्या है जो 100 में 25 प्रतिशत पुरुषों में हो सकती है। आतें या पेट की मांसपेशियों में कमजोरी होने के वजह से हर्निया हो सकता है जो त्वचा के नीचे एक नरम उभर जैसा होता है। वहीं, अगर कमर में होता है तो इसे इनगुइनल हर्निया कहा जाता है।

---विज्ञापन---

इनगुइनल हर्निया/ग्रोइन हर्निया के लक्षण

  1. कमर के क्षेत्र में उभार
  2. कमर में दबाव या भारीपन का अहसास होना
  3. खांसते समय या झुकते समय कमर का दुखना
  4. वजन उठाते समय कमर में दर्द होना
  5. लंबे समय तक खांसी होना और गले का सूखना
  6. लगातार खांसी या छींक आना
  7. पेशाब या शौच करते समय दिक्कत आना

ये भी पढ़ें- Intermittent Fasting और Delay Periods का क्या सही में है संबंध?

इनगुइनल हर्निया कैसे हो सकता है?

  1. बार-बार कठिन व्यायाम या शारीरिक मेहनत करना
  2. पिछली पेट की सर्जरी के बाद पेट का कमजोर हो जाना
  3. कई घंटो तक एक समान खड़े रहने से
  4. क्रोनिक मोटापे से पेट के अंदर दबाव होने पर

ग्रोइन हर्निया का क्या इलाज है?

हर्निया ऊपर बताए गए कई कारणों से हो सकता है। इस समस्या को पुरुषों में देखा जाता है। एक उम्र होने पर या अधिक एक्टिविटी जो कि किसी भार को उठाने के साथ की जाती हो, तो हर्निया जैसी समस्या हो सकती है। इसका इलाज सिर्फ सर्जरी है। अगर आपको पेट के निचले हिस्से पर दर्द महसूस हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

---विज्ञापन---

Disclaimer: इस जानकारी को आप तक सिर्फ जागरूक करने के मकसद से साझा किया गया है। इसके लिए सामान्य जानकारियों की मदद ली गई है। News 24 की ओर से जानकारी पुष्टि नहीं की जाती है।

ये भी पढ़ें- पेट दर्द,उल्टी होना आम नहीं, हो सकती है गंभीर समस्या, जानें लक्षण

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 13, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें