---विज्ञापन---

लौंग की तरह दिखने वाली एक चीज, जो हर तरह की खांसी में गुणकारी! ऐसे करें सेवन

Pippali Benefits For Cough And Cold: पिप्पली मसाले में कई तरह के मेडिसिनल गुण हैं जो कि लंग्स की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद हैं। लेकिन सवाल ये है कि कफ और सर्दी की समस्या में कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 26, 2023 10:18
Share :
how to use pippali for cough,pippali benefits for hair,pippali side effects,pippali benefits for weight loss,how to use pippali for weight loss,pippali powder benefits,how to use pippali for cough for baby,how to use pippali powder
Image Credit: Freepik

Pippali Benefits For Cough And Cold: क़ुदरत के पास हमारी सभी परेशानियों का उपचार है। इसलिए नेचर ने कुछ चीजें ऐसी बनाई हैं जो हमारे शरीर के लिए हील करने का काम करते हैं। ऐसी ही एक चीज है पिप्पली (Pipli)। असल में यह देखने में थोड़ी लौंग की तरह दिखती है, लेकिन सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। पिप्पली में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर है। ये हमारे शरीर में गर्मी पैदा करता है और कई तरह की बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है। आज आपको बताते हैं पिप्पली का इस्तेमाल खांसी में कैसे करते हैं और सेहत के लिए ये फायदेमंद कैसे है।

खांसी के लिए पिप्पली बेहद फायदेमंद

पिप्पली सभी प्रकार के कफ बढ़ाने वाली बीमारियां जैसे- अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, खांसी और सर्दी के लक्षणों के लिए सबसे कारगर है। यह खांसी और कंजेशन से राहत देने के साथ-साथ सांस के रास्ते में जमा कफ को हटाने में भी हेल्प करता है। क्योंकि इससे गर्मी पैदा होती है और पिघलता है और इस तरह से ये फेफड़ों की हेल्थ के लिए गुणकारी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- चीन से फिर आई चेतावनी, अब कोरोना के साथ 8 नए वायरस आए सामने, जो कभी भी मचा सकते हैं तबाही

कैसे करें इस्तेमाल

सूखी खांसी (Dry Cough)

---विज्ञापन---

सूखी खांसी में राहत पाने के लिए आप रात में सोते से पहले इसका सेवन कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि पिप्पली को पीसें और शहद में मिला दें। फिर इसका सेवन हल्के गर्म पानी से पीकर सो जाएं। 4 से 5 दिन में खांसी पर पूरी तरह से कंट्रोल हो जाएगा।

गीली खांसी में (Wet Cough)

एक कटोरी गुनगुने पानी में छोटी चम्मच पिप्पली का पाउडर, हल्दी पाउडर, सोंठ पाउडर और थोड़ा सा शहद मिलाएं। अब इस काढ़ा का सेवन करें। यह आपको खांसी और कंजेशन से राहत देने के साथ-साथ जमा कफ को बहार करने में मदद करता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 26, 2023 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें