---विज्ञापन---

चीन से फिर आई चेतावनी, अब कोरोना के साथ 8 नए वायरस आए सामने, जो कभी भी मचा सकते हैं तबाही

Covid 19 New Virus: भविष्य में महामारी के लिए दुनिया को तैयार करने का काम करने वाले रिसर्चरों ने 8 नए वायरस की खोज की है, जो मनुष्यों को इन्फेक्टड कर सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 25, 2023 18:40
Share :
CoV-HMU-1, 8 new viruse,new virus in china 2023,new virus in china 2023 symptoms,china new virus name 2023,new virus in china name,china new virus symptoms,langya virus 2023,new virus 2023,china new virus black death
Image Credit: Freepik

Covid 19 New Virus: दुनिया अभी कोरोना महामारी से भी उभर नहीं पाया है, ऐसे में सबसे ज्यादा बुरी खबर सामने आ गई है। चीन में 8 नए वायरस जिसमें से एक कोविड के परिवार से है, उसका पता चला है। एक्सपर्ट का कहना है कि खोजे गए वायरस मनुष्यों को संक्रमित कर सकते हैं। इसकी ज्यादा आशंका जताई जा रही है। महामारी के लिए दुनिया को तैयार करने वाले रिसर्चरों ने चीन के दक्षिणी तट से कुछ दूर हैनान में रहने वाले कृंतकों (Rodents) से लगभग 700 नमूने लिए हैं।

8 नए वायरस पर प्रयोग जारी है

इन वायरस का पता चलने के बाद इन पर प्रयोग किया जाएगा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि मानव पर इनका क्या असर हो सकता है। इन्हें जांच करने के लिए लेबोरेटरी में भेजा गया है। इन खोजे गए वायरस में से एक वायरस कोरोना फैमिली से जुड़ा है, जिसे एक्सपर्ट्स ने CoV-HMU-1 नाम दिया है। इसके अलावा खोजे गए 8 वायरस में से दो नए पेस्टीवायरस (Pestivirus) शामिल हैं, जो पीले बुखार और डेंगू से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें- चेहरे पर चाहते हैं झुर्रियां न पड़ें, तो अभी से बदल लें एक आदत 

नए वायरस की हुई पहचान

एक नया एस्ट्रोवायरस जो उस वायरस का ही एक परिवार है जो पेट में कीड़े जैसे इंफेक्शन का कारण बनता है। वहीं, दो नए पार्वोवायरस (Canine parvovirus), जो फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकते हैं। दो नए पैपिलोमावायरस (Papillomavirus), एक परिवार पैथोजन रोग जो लोगों में रिप्रोडक्टिव ऑर्गन मस्से और कैंसर का कारण बन सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने नए पेस्टीवायरस और पार्वोवायरस की खोज को विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया है क्योंकि वे एडवर्ड्स की लंबी पूंछ वाले बड़े चूहे और सिक्किम चूहे की प्रजातियों में पाए गए थे। इनमें से एक किसी को भी पहले इस तरह के वायरस को आसरा देने के लिए नहीं जाना जाता था।

ये भी पढ़ें- रोज खाएं एक पत्ता, जो पेट में जाते ही बन जाती है दवा…फायदे हैं तो नुकसान से भी बचकर रहें

कर सकता है मनुष्यों को संक्रमित

आपको बता दें, लगभग 90 लाख लोगों का घर हैनान मुख्य भूमि चीन से अलग है। साइंटिस्ट ने कहा कि ऐसे अन्य अजनबी वायरस दुनिया के समान हिस्सों में मौजूद होने का अनुमान लगाया है। यदि ये वायरस होस्ट के बाधा को पार कर जाता है तो इनके कारण ज़ूनोसिस (zoonosis) होने की ज्यादा संभावना है। यानी की मनुष्यों को अपने निशाने पर ले सकता है। इसका क्या रिजल्ट होगा फिलहाल इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Oct 25, 2023 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें