---विज्ञापन---

हेल्थ

पेट-पसलियों का दर्द भी किडनी डैमेज का संकेत, एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी

Kidney Damage Symptoms: किडनी डैमेज होने से पहले पेट दर्द, पसलियों में दर्द और सूजन की समस्या को न करें नजरअंदाज, बढ़ जाएगी दिक्कत। जानें एक्सपर्ट से बचाव के उपाय।

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 3, 2025 13:43

Kidney Damage Symptoms: किडनी हमारे शरीर के अहम अंगों में से एक होता है। जब ये खराब होने लगती है तो पहले से ही कुछ संकेत देने लगती है। जैसे पेट में दर्द या पेशाब रुक-रुक कर आना। कई बार हम इन संकेतों को इग्नोर कर देते हैं, जो आगे चलकर गंभीर परिणाम देते हैं। आइए जानते हैं शरीर के दर्द के बारे में जो किडनी डैमेज का इशारा करते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

हेल्थ कोच और न्यूट्रिशनिस्ट विक्रम सेठा बताते हैं कि किडनी जो युवाओं की इन दिनों बहुत ज्यादा खराब हो रही है। इसकी वजह सिडेनटरी लाइफस्टाइल है। वे कहते हैं पिछले कुछ समय से लोगों को किडनियां सबसे अधिक डैमेज होने लगी है, जिस वजह से इन्हें डियालिसिस भी कम उम्र में भी करवानी पड़ रही है। ऐसे में हमें बिल्कुल भी इन बातों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी बहुत ज्यादा नींद आती है? कहीं इस विटामिन की कमी तो नहीं, जानें संकेत

पेट-पसली का दर्द गंभीर संकेत

---विज्ञापन---

पेट दर्द- एक्सपर्ट कहते हैं कि पहले लोगों को पाचन की समस्या में पेट दर्द हुआ करता था मगर अब लोगों की किडनी खराब हो जाती है और उन्हें इस बारे में सिर्फ इसलिए पता नहीं चल पाता है क्योंकि वे पेट दर्द जैसे साधारण से संकेत को समझते नहीं है।

पसलियों का दर्द- पसलियों का दर्द भी किडनी खराब होने का लक्षण होता है। अगर किसी को अपने शरीर के दाए हिस्से में पीठ के आसपास कहीं भी दर्द हो रहा है तो ये भी गंभीर किडनी डैमेज का संकेत होता है। ये दर्द सिर्फ हड्डियों की परेशानी वाला दर्द नहीं होता है।

अन्य संकेत- इसके अलावा, पेशाब का रुक-रुककर आना या फिर पैरों के तलवों में दर्द के साथ सूजन होना भी किडनी डैमेज के संकेत हो सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर दर्द किसी और का भी है तो उसका पता लगाने के लिए आपको एकबार किसी डॉक्टर से जांच जरूर करवानी चाहिए।

पेट में मरोड़े, सुबह के समय उल्टियां आना या महसूस करना भी किडनी डैमेज का लक्षण होता है।

क्या है सबसे बड़ी वजह?

विक्रम सेठा कहते हैं कि लाइफस्टाइल तो खराब होता ही है लेकिन उसके बावजूद दर्द कम करने वाली दवा का अनियंत्रित तरीके से सेवन करना भी किडनी को खराब कर सकता है। दरअसल, लोग दर्द को कम करने के लिए इन दवाओं को खा तो लेते हैं मगर उसके दुष्प्रभावों को कभी समझ नहीं पाते हैं। वे कहते हैं कि अगर किसी की किडनी खराब नहीं है और वह लगातार इन दवाओं को खा रहा है, तो आगे चलकर दिक्कत बढ़ सकती है।

इन बातों का रखें ख्याल, किडनी रहेगी स्वस्थ

विक्रम सेठा बताते हैं कि किडनी हमारे शरीर में खून की सप्लाई और उसे साफ करने का काम करती है। इसलिए, इसे स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी रोजाना की आदतों में सही परिवर्तन करने चाहिए जैसे कि

  • पानी की मात्रा कम न करें, कम से कम 10 गिलास पानी रोजाना पिएं।
  • धूम्रपान और शराब से बिल्कुल दूरी या कम से कम करना चाहिए।
  • बहुत अधिक प्रोसेस्ड फूड्स और तला खाना खाने से बचें।
  • फलों और सब्जियों का सेवन अधिक करें।
  • नमक और चीनी भी सीमित मात्रा में खाना जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें-नकली नाखून लगाने से भी बढ़ता है कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें शुरुआती संकेत और बचाव

First published on: Sep 03, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.