---विज्ञापन---

आंखों में खुजली से हैं परेशान? राहत दिलाएंगे ये 7 घरेलू इलाज

Itchy Eyes Home Remedies: कभी-कभार आंखों में सूखापन होने की वजह से खुजली की समस्या होती है। कई बार जब ज्यादा होने लगती है तो रब करने के बाद आंखे लाल भी हो जाती हैं।    

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 17, 2024 10:52
Share :
Itchy Eyes Home Remedies
आंखों में खुजली का घरेलू उपचार Image Credit: Freepik

Itchy Eyes Home Remedies: बढ़ते पॉल्यूशन के कारण स्किन ही नहीं आंखों पर बहुत असर पड़ता है। मिट्टी की वजह से आंखों में जलन और खुजली जैसी दिक्कत होने लगती है। अगर किसी को एलर्जी है, तो इस कंडीशन में भी आंखों में खुजली की समस्या होती है।

आंखों में खुजली के दौरान हाथों से जोर से मसलते हैं, जो आंखों के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है। ऐसे समस्या ठीक होने की बजाय बढ़ने लगती है, लेकिन आंखों में खुजली को दूर करने के लिए कुछ घरेलू इलाज हैं, जो काफी हद तक इससे छुटकारा दिला सकते हैं..

---विज्ञापन---

गुलाब जल (Rose Water)

गुलाब जल को आंखों पर लगा कर खुजली को शांत किया जा सकता है। इससे आपकी आंखों की स्किन को ठंडा महसूस होता है और खुजली में राहत मिलती है।

ठंडा पानी (Cold Water)

ठंडा पानी से भी आप अपनी आंखों की खुजली को कम कर सकते हैं। किसी सॉफ्ट क्लॉथ को ठंडे पानी में भिगोकर आंखों पर रखें।

---विज्ञापन---

एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा का जेल आंखों पर लगाने से खुजली में राहत मिलती है। अगर घर पर एलोवेरा का पौदा है तो आप एक स्लाइस काटकर इसके अंदर मौजूद जेल को लगा सकते हैं ।

चाय पत्ती (Tea Bags)

ठंडे की हुई टी बैग्स को आंखों पर रखने से भी आपको खुजली में लाभ मिलेगा।

गाय का घी (Cow Ghee)

गाय के घी को हल्का गरम करके आंखों के आस-पास लगाने से खुजली में राहत मिल सकती है।

नारियल तेल (Coconut Oil)

नारियल तेल को भी आंखों पर लगाने से आपको खुजली में आराम मिलेगा। इसके अलावा स्किन को मुलायम करता है।

जीरा पानी (Cumin Water)

जीरे को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और इस पानी को आंखों पर लगाएं। इससे भी खुजली में आराम मिलेगा। अगर आपकी आंखों में खुजली या इंफेक्शन बहुत ज्यादा है, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें।

ये भी पढ़ें- पेट के निचले हिस्से में रहता है दर्द तो हो जाएं सावधान, कराना पड़ सकता है ऑपरेशन

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 17, 2024 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें