---विज्ञापन---

जड़ से खत्म हो जाएगी बवासीर की समस्या, इन 7 घरेलू नुस्खों से मिलेगी राहत

Home Remedies For Piles: पाइल्स की समस्या कई कारणों से हो सकती है। इसके होने पर कभी-कभी पीड़ित को मल त्याग के दौरान ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ती हैं और दर्द भी काफी असहनीय हो जाता है। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Apr 17, 2024 16:23
Share :
piles problems
बवासीर के लिए घरेलू उपचार Image Credit: Freepik

Home Remedies For Piles:  बवासीर यानी पाइल्स (Piles) काफी परेशान करने वाली समस्या होती है और इसपर कई लोग बोलने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं। मलाशय (Rectum) और गुदा (Anus) वाले भाग में ब्लड वेसल्स को हेमरॉइड्स बोलते हैं और इन्हीं ब्लड वेसल्स में सूजन आने की कंडीशन को बवासीर बोलते हैं।

बवासीर कई कारणों से हो सकती है। यह मल त्याग के दौरान ज्यादा जोर लगाना, कब्ज या प्रेगनेंसी के दौरान गुदा/एनस की नसों में प्रेशर बढ़ने की वजह से भी होता है। इसके अलावा मोटापा भी इसकी वजह बन सकता है।

---विज्ञापन---

पाइल्स के लक्षण 

  • मल त्याग के दौरान दर्द होना
  • मल त्याग के दौरान खून आना
  • गुदा से कफ जैसा डिस्चार्ज
  • गुदा के पास दर्द व सूजन होना
  • खुजली होना

कई मामलों में बिना किसी उपचार के बवासीर की समस्या ठीक हो जाती है, लेकिन इससे राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आराम मिल सकते हैं, आइए जानें..

त्रिफला (Triphala)

त्रिफला का इस्तेमाल करने से पाइल्स में राहत मिल सकती है। आप इसे पाउडर की फॉर्म में या तो दवा के रूप में या फिर चाय के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

एलोवेरा (Aloe Vera)

एलोवेरा जेल को पाइल्स की समस्या में इस्तेमाल करने से सूजन और दर्द में आराम मिलता है।

सिट्ज बाथ (Sitz Bath)

गर्म पानी में नमक मिलाकर सिट्ज बाथ का इस्तेमाल करने से पाइल्स में राहत मिल सकती है।

चिया की पत्तियां (Chia Leaves)

चिया की पत्तियों को पानी में उबालकर इस पानी को पाइल्स पर लगाने से दर्द में राहत मिल सकती है।

इसबगोल (Psyllium Husk)

इसबगोल का सेवन करने से पाइल्स में होने वाली परेशानियों में राहत मिल सकती है।

अरंडी का तेल

रात को रोजाना दूध के साथ 1 स्पून अरंडी का तेल लेने से सुबह के समय दर्द कम महसूस होता है। यह ऑयल मल को सॉफ्ट करने में हेल्प करता है।

छाछ का सेवन

एक गिलास छाछ में चुटकी भर नमक और 1/4 स्पून अजवाइन मिलाकर रोजाना पिएं, इससे बवासीर के कारण होने वाली समस्या दूर होती है।

ये नुस्खे प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह करना जरूरी है, क्योंकि अगर कंडीशन गंभीर है या नुस्खों से भी आराम नहीं मिल रहा है तो बेहतर है आप मेडिकल हेल्प लें।

ये भी पढ़ें- गर्मियों में पिएं यह ‘अमृत’, शरीर से निकल जाएगा सारा ‘जहर’

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Apr 17, 2024 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें