---विज्ञापन---

हेल्थ

Skin Symptoms: शरीर पर काले धब्बे किस बीमारी के संकेत? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Skin Symptoms: अगर आपके शरीर या फेस पर कहीं काले दाग-धब्बे हैं तो इसे गंभीरता से लें क्योंकि यह गंभीर संकेत हो सकते हैं। अगर ये दाग फेस पर दिखाई देने लगे तो खूबसूरती पर भी दाग लग जाता है।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Feb 19, 2025 17:07
HEALTH TIPS
HEALTH TIPS

Skin Symptoms: कई बार हमारा शरीर हमें कुछ ऐसे संकेत देता है जो कि बीमारियों के होते हैं या फिर किसी न किसी तत्व की कमी का लक्षण होता है। फेस पर ऐसे दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं। हालांकि, शरीर के ऐसे दाग हमें इग्नोर नहीं करने चाहिए, क्योंकि कई बार अगर हम बीमारी के शुरुआती संकेतों को अवॉइड करते हैं तो रोग आगे चलकर गंभीर परिणाम दे सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि ये दाग काफी गंभीर होते हैं। आइए जानते हैं इसके कारण।

क्यों होते हैं काले धब्बे?

1. सूरज की रोशनी- जो लोग धूप में ज्यादा देर तक रहते हैं या फेस पर सनस्क्रीन लगाए बिना ही बाहर निकल जाते हैं, उनकी त्वचा पर ऐसे धब्बे बनते हैं। यूवी किरणों से चेहरे पर मेलानिन प्रोडक्शन बढ़ता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- रोज खाएं 1 कटोरी दही, नहीं होगा कैंसर

2.हार्मोनल चेंजेस- अगर आपके शरीर में हार्मोन्स का बैलेंस सही नहीं रहेगा तो इससे भी फेस या बॉडी पर काले धब्बे हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

3. स्किन इंफेक्शन और चोट के निशान- अगर आपको कभी कोई चोट लगी है या फिर किसी प्रकार का स्किन इंफेक्शन हुआ है, तो उससे भी आपके फेस और बॉडी पर ऐसे दाग हो सकते हैं। फंगल इंफेक्शन से पीठ, छाती और जांघों पर ऐसे धब्बे होते हैं।

4. विटामिन डेफिशिएंसी- यदि हमारे शरीर में कोई तत्व कम है तो उससे भी शरीर और मुंह पर ऐसे दाग हो सकते हैं खासतौर पर विटामिन बी-12 की कमी होने पर ऐसा होता है। आयरन और फॉलिक एसिड की कमी से भी ऐसा होता है।

5. दवाओं के सेवन से- जो लोग हैवी मेडिसिन्स का सेवन करते हैं, उनके शरीर पर दवा का गलत प्रभाव पड़ता है, जिससे काले दाग-धब्बे हो सकते हैं।

कैसे पाएं छुटकारा?

हकीम सुलेमान ने अलसी के बीजों को हल्का भूनकर पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें सौ ग्राम खाने वाला सोड़ा, नमक और कलौंजी मिला लीजिए। इस मिश्रण को एकबार तैयार कर लें और मिक्स करके रख लें। आपको इसे रोजाना खाना है। हालांकि, आप इसे 1 बार भी खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Health Tips: डाइट में बदलाव क्यों जरूरी?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Feb 19, 2025 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें