---विज्ञापन---

हेल्थ

Covid-19 Cases In India: देश में कोरोना के 4300 से ज्यादा मामले, किस राज्य में कितने केस, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Covid-19 Cases In India: भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहुंची 4265। गुजरात में पिछले 24 घंटों में 108 नए मामले। रायपुर में भी 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। आइए जानते हैं सभी राज्यों के अपडेट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Jun 4, 2025 23:34
Source: News 24
Source: News 24

Corona LIVE Cases In India: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में गुजरात, रायपुर, पश्चिम बंगाल समेत हरियाणा में भी नए केस मिले हैं। यहां मरीजों की कुल संख्या 4302 हो चुकी हैं। वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रायपुर में भी मंगलवार को कोरोना के 3 नए पेशेंट्स मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब कुल 10 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी हैं।

वहीं, हरियाणा में भी कल 16 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें से 11 मरीजों में 6 गुरुग्राम और 5 फरीदाबाद से हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 51 हो गई हैं। महाराष्ट्र में भी कोरोना के 86 नए मरीज मिले हैं। यहां केरल के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतें 37 हैं। कोरोना वायरस के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज 24 के साथ…

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
22:26 (IST) 4 Jun 2025
महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 105 नए संक्रमित, 3 की मौत

कोरोना वायरस एक बार फिर महाराष्ट्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। 4 जून 2025 को राज्य में कोविड-19 के 105 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 526 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड से 3 और मौतें दर्ज की गईं।

21:10 (IST) 4 Jun 2025
24 घंटे में 276 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 276 एक्टिव केस मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 64-64 केस दिल्ली और गुजरात से मिले हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 केस मिले हैं।

20:02 (IST) 4 Jun 2025
राजस्थान में 24 नए मामले आए सामने

राजस्थान में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इस साल अब तक कुल 137 मामले दर्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इनमें से एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है। नए मामलों में जयपुर सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 17 मरीजों की पुष्टि हुई। इसके अलावा, बीकानेर, डूंगरपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, और टोंक से भी नए मामले सामने आए हैं। यह स्थिति नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 के बढ़ते प्रसार के बीच देखी जा रही है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अधिक संक्रामक हैं, हालांकि इनके लक्षण ज्यादातर हल्के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में जयपुर से 17 मरीज (10 महिलाएं और 7 पुरुष), बीकानेर से 2 पुरुष (24 और 34 वर्ष), डूंगरपुर से 1 पुरुष (38 वर्ष), जोधपुर से 2 पुरुष (53 और 23 वर्ष), सवाई माधोपुर से 1 महिला (85 वर्ष), और टोंक से 1 पुरुष (29 वर्ष) शामिल हैं। जयपुर में मरीजों की आयु 25 से 89 वर्ष के बीच है, जिसमें महिलाओं में 27 से 86 वर्ष और पुरुषों में 34 से 89 वर्ष की आयु शामिल है। ये मामले विभिन्न प्रयोगशालाओं और अस्पतालों से आए हैं, जिनमें AIIMS जोधपुर, SNMC, VRDL डूंगरपुर, EHCC और SPMC बीकानेर, JNU जयपुर, और B लाल लैब शामिल हैं। विशेष रूप से, B लाल लैब से 13 मामले और JNU जयपुर से 4 मामले सामने आए हैं।

19:28 (IST) 4 Jun 2025
नवजात शिशुओं को लेकर बरतें सतर्कता

कोरोना से बचाने के लिए नवजात शिशुओं को भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर रखें। इसके साथ ही जब भी बच्चों को छुएं तो हाथ साबुन से धोकर ही छुएं। अगर बच्चे में बुखार, खांसी आदि लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। माता-पिता इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर खुद की तबियत खराब हो तो बच्चों को अपने साथ न रखें।

14:18 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: साफ-सफाई के साथ डाइट भी जरूरी

Corona LIVE Cases In India: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें साफ-सफाई और मास्क पहनने के साथ-साथ अच्छी और पौष्टिक डाइट भी लेनी चाहिए।

13:59 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: ये 5 राज्य सबसे ज्यादा रिस्क में

Corona LIVE Cases In India: कोरोना इस समय देश के इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय हो रहा हैं- केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल।

13:28 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: कल कहां मिले ज्यादा केस?

Corona LIVE Cases In India: कोरोना के मगंलवार को सबसे अधिकल मामले गुजरात, दिल्ली और यूपी में मिले थे।

12:32 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: कोरोना के 24 घंटे में 276 नए केस

Corona LIVE Cases In India: आपके राज्य में कितने केस मिले

12:15 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: दोनों मरीज उम्रदराज

Corona LIVE Cases In India: वाराणसी में मिले दोनों मरीजों की उम्र 50 से अधिक है। एक मरीज BHU का कर्मचारी है, जिसकी आयु 57 बताई जा रही है। वहीं, अन्य मरीज 80 वर्ष का वृद्ध है।

11:47 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: वाराणसी में कोविड-19

Corona LIVE Cases In India: वाराणसी में कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। यहां कुल मरीजों की संख्या 8 हो चुकी हैं। इनमे 2 मरीज मंगलवार को मिले हैं।

11:17 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: देश में पिछले 24 घंटों में कितनी मौतें?

Corona LIVE Cases In India: नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अबतक कुल मौते 7 हो चुकी हैं।

10:38 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: ग्वालियर में कोरोना मरीज

Corona LIVE Cases In India: इंदौर के बाद ग्वालियर और देवास में 6 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

10:11 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: देश में बढ़े कोरोना के मामले

Corona LIVE Cases In India: स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कोविड वेबसाइट पर कोरोना के कुल मामलों का अपडेट जारी हुआ है। अपडेट के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव कोरोना केस 4302 हो चुके हैं।

09:54 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: अहमदाबाद में मिले नए मामले

Corona LIVE Cases In India: अहमदाबाद में मंगलवार को कोरोना के 60 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

09:34 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: राजस्थान में नए मामले

Corona LIVE Cases In India: मंगलवार को राजस्थान में कोरोना के 24 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

09:11 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: 4-5 जून को अस्पतालों में मॉक ड्रिल

Corona LIVE Cases In India: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में 4 और 5 जून को मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए हैं।

08:28 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: नोएडा मेंं रिकवरी भी देखी गई

Corona LIVE Cases In India: नोएडा में 1 दिन में नए मामलों के साथ-साथ एक राहत की खबर यह है कि यहां 21 मरीजों के ठीक होने की भी पुष्टि हुई है।

08:06 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: नोएडा में बच्चे संक्रमित

Corona LIVE Cases In India: नोएडा नें कोरोना तबाही मचाने लगे हैं। यहां मंगलवार को 3 बच्चों को कोरोना हो गया है। एक दिन में कुल 45 नए केस भी मिले हैं, जिससे यहां 100 के पार मरीज पहुंच चुके हैं।

07:24 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: गाजियाबाद में नए मामले

Corona LIVE Cases In India: यूपी के गाजियाबाद में भी कोरोना के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल 35 मरीज हो गए हैं। 21 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

07:08 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: हिमाचल में मास्क अनिवार्य

Corona LIVE Cases In India: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। यहां फिलहाल एक 82 वर्षीय महिला को कोरोना हुआ है।

07:07 (IST) 4 Jun 2025
Corona LIVE Cases In India: छत्तीसगढ़ में नए केस

Corona LIVE Cases In India: रायपुर छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल 10 एक्टिव केस हो चुके हैं।

First published on: Jun 04, 2025 06:54 AM

संबंधित खबरें