---विज्ञापन---

25 की उम्र के बाद पुरुष जरूर कराएं 5 टेस्ट, हो सकते हैं गंभीर बीमारियों के शिकार

Unusual Sign in Men’s Body: बदलती जीवनशैली का ज्यादा असर युवाओं पर हो रहा है। कम उम्र से ही शरीर में कई बीमारियों का डर बढ़ने लगा है। इसलिए 25 की उम्र के बाद हर पुरुष को किसी भी परेशानी से बचने के लिए खुद की कुछ अंदरुनी जांच करनी चाहिए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 27, 2023 12:55
Share :
men health check-up list,men's health screening by age,recommended health screenings by age and gender full medical check-up list,30 year-old physical exam for males,medical tests for 35 year old woman,recommended medical tests by age,recommended medical screenings for adults
Image Credit: Freepik

Unusual Sign in Men’s Body: किसी पुरुष के जीवन में 25 साल की ऐसी उम्र होती है जब हर मामले में वह लापरवाह रहने लगते हैं। न तो कोई समय होता है खाने-पीने का और अगर कोई बदलाव होता है शरीर में तो उसे लेकर भी चिंता नहीं रहती है। लेकिन शरीर में कुछ लक्षणों को अनदेखा करना भारी पड़ सकता है। खासकर तब जब बात शरीर के अंदरुनी अंगों की हो। इस उम्र में आमतौर पर हर युवा अपने बॉडी के अंदरुनी अंगों को लेकर कोई बात किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं।

ज्यादातर पुरुष अपनी सेहत की समस्याओं को छुपाते हैं। उनको लगता है कि वो फिट हैं, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। कभी-कभार ऐसा होता है शरीर में कुछ अलग बदलाव दिखते भी हैं तो डॉक्टर के पास जाने से भी कतराते हैं। लेकिन अगर आप ठीक महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो कोई घातक बीमारी की वजह हो सकती है। इसलिए जब भी कुछ अजीब लगता है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

इन अंगों की जांच करें

 

पेशाब करने में परेशानी

---विज्ञापन---

जब कभी भी पेशाब करने में जलन महसूस हो है या रंग में बदलाव नजर आता है तो ज्यादातर इसे इग्नोर करते हैं जब तक बर्दाश्त से बाहर नहीं हो जाता है। लेकिन ध्यान रखें पेशाब में जलन, रंग का बदलना, पेशाब से खून का आना, कई बार पेशाब आना, ये सब सेहत से जुड़े गंभीर संकेत हो सकते हैं। अगर आपके पेशाब से खून आए, जलन महसूस हो तो समझ लें, ये सभी संक्रमण का कारण है। कुछ मामलों में ये प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती संकेत भी हो सकते हैं। बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है, तो यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, ब्लैडर इंफेक्शन, डायबिटीज, किडनी की समस्या की ओर इशारा कर सकता है।

ये भी पढ़ें- सफेद या पीला…कौन-सा मक्खन खाना ज्यादा बेहतर? डाइट में शामिल करें, बीमारियां दूर रहेंगी

निजी अंगों के पास गांठ होना

अधिकतर पुरुष निजी अंगों के पास किसी भी तरह के बदलावों की ओर बिलकुल ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन रिप्रोडक्टिव सिस्टम(जननांग) के आस-पास कोई गांठ निकल आए या मस्सा हो गया है, या वहां मौजूद तिल के रंग में चेंज हो गया है तो ये सब इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं। वहीं, गांठ या तिल के रंग में परिवर्तन कैंसर का कारण भी हो सकता है। इसलिए रोज अपने अंगों के आस-पास किसी भी तरह के परिवर्तन पर ध्यान देना जरूरी है।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction)

कुछ युवाओं में इरेक्टाइल डिसफंक्शन भी हो सकता है। इसमें छुपाने के बजाय डॉक्टर को दिखाएं। इरेक्टाइल डिसफंक्शन कई बीमारियों के शुरू होने के संकेत हो सकते हैं। अगर यह सही नहीं होता है तो शरीर पर काफी असर करता है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन एक ऐसी समस्या है जिसमें पुरुष के लिंग (Penis) में शारीरिक संबंध के दौरान एक्साइटमेंट नहीं होती है या फिर उसे बनाए रखने में काफी परेशानी होती है।

ये भी पढें- Eye Bleeding Virus: फ्रांस में फैला ‘खूनी वायरस’, आंखों से आता है ब्लड, 10 में से 4 मरीजों की होती है मौत

मेमोरी लॉस

अगर कुछ चीजें रखने के बाद आपको याद नहीं रहता है तो यह आगे जाकर बहुत खराब संकेत दे सकता है। इसलिए अभी से उपचार कराएं वरना बुढ़ापे में जाकर डिमेंशिया के शिकार हो सकते हैं। कम उम्र में मेमोरी लॉस होने की पहचान आप खुद कर सकते हैं। लगातार बातों को भूलने की आदत या चीजें रखकर भूलने की आदत इसकी पहचान होती है। इसलिए ऐसे मामलों में बिलकुल लापरवाही न बरतें बल्कि डॉक्टर से जाकर मिलें। ब्रेन में इंफेक्शन, पोषण की कमी, विटामिन बी 12 की कमी, स्ट्रोक, अल्जाइमर कई इसके कारण बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सावधान ! मीठी चीजें ज्यादा खाने से सड़ जाएंगे दांत और कराना पड़ेगा रूट कैनाल ट्रीटमेंट

सीने में दर्द महसूस करना

युवा उम्र में ही आजकल हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट से जुड़ी परेशानियां आने लगी हैं। सांस लेने में परेशानी होती है, कंधे में दर्द रहता है, ज्यादा पसीना आता है, थोड़े काम करने में ही थक जाते हैं तो बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इन सभी समस्याओं को लेकर डॉक्टरों से मिलना चाहिए।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 27, 2023 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें