---विज्ञापन---

हेल्थ

क्या डेंटिस्ट भी कर सकते हैं हेयर ट्रांसप्लांट? ट्रीटमेंट से पहले करवा लें ये जरूरी टेस्ट

Hair Transplant: हेयर ट्रांसप्लांट आजकल आम बात है। अधिकतर लोग इसे करवाने लगे हैं। यह महंगी ट्रीटमेंट तो है ही, लेकिन जानलेवा बन जाएगी, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा। कानपुर में 2 इंजीनियरों की मौत ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है कि क्या अब पैसे देकर इंसान खुद अपनी जान गंवाएगा? आइए इस पर डॉक्टर से जानते हैं।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 20, 2025 12:23

Hair Transplant: बाल झड़ने की समस्या का समाधान ढूंढने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट जैसी ट्रीटमेंट्स की शुरुआत की गई थी। हालांकि, शुरुआती दिनों में यह काफी महंगी और कम जगह उपलब्ध होने वाला ट्रीटमेंट था। मगर अब हर गली-मोहल्ले में हेयर ट्रांसप्लांट की दुकानें खुल गई हैं। ये कम दाम में लोगों को नए बाल उगाने के तरीके बताती हैं। मगर इनका सेफ्टी पॉइंट क्या है? शायद जीरो। हाल ही में कानपुर के मामले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी, जहां हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से 2 सरकारी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। बता दें कि पुलिस कार्रवाई के बाद पता चला था कि जिस डॉक्टर ने उनका हेयर ट्रांसप्लांट किया था, वह एक डेंटिस्ट थी।

पुलिस जांच से यह बात साफ हो जाती है कि हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए हम हर किसी के पास नहीं जा सकते हैं। हमारी इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर हेयर ट्रांसप्लांट किस डॉक्टर से करवाना सही होता है और ऐसे ट्रीटमेंट्स लेने से पहले क्या-क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए।

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं डॉक्टर?

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट, झारखंड के क्रैनियोफेशियल सर्जन, डॉक्टर अनुज कुमार बताते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट जानलेवा नहीं होता है अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं। वे कहते हैं बालों का झड़ना आज आम समस्या बन चुका है और हेयर ट्रांसप्लांट इसके स्थायी समाधान के रूप में सामने आया है। उन्होंने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांटिंग किन डॉक्टरों से करवानी सही।

ये भी पढ़ें- डायबिटीज की दवा से हो सकती है कब्ज! डॉक्टर से जानिए बचाव के उपाय

---विज्ञापन---

सिर्फ ये लोग कर सकते हैं हेयर ट्रांसप्लांट

डॉक्टर कहते हैं यह एक सर्जिकल प्रोसेस है, इसलिए इसे केवल MCI/DCI रजिस्टर्ड सर्जन से ही करवाना चाहिए। मौजूदा स्वास्थ्य नियमों के अनुसार, केवल तीन विशेषज्ञों द्वारा ही यह प्रक्रिया करने की अनुमति प्राप्त है।

  • प्लास्टिक सर्जन (MBBS, MS, MCh/DNB- Plastic Surgery)- मेडिकल काउंसिल के मुताबिक, प्लास्टिक सर्जन भी हेयर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन (BDS, MDS-OMFS)- डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के मुताबिक ओएमएफएस सर्जन हेयर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • डर्मेटोलॉजिस्ट (MBBS, MD/DNB-Dermatology)- इस विभाग के एक्सपर्ट भी हेयर ट्रांसप्लांटिंग कर सकते हैं।

कैसे चुने सही डॉक्टर?

  • डॉक्टर की योग्यता और अनुभव जांच जरूर करवाएं।
  • डॉक्टर के पहले के मरीजों के Before-After Results का ब्यौरा करें।
  • क्लिनिक की स्टरलाइजेशन प्रक्रिया और ऑपरेटिंग सेटअप की जानकारी लें।
  • सिर्फ गूगल रिव्यू या मार्केटिंग वीडियोज देखकर किसी भी सेंटर को न चुनें।
  • डॉक्टर से मिलकर यह जरूर देखें कि क्या वह आपके सभी सवालों का स्पष्ट जवाब दे पा रहे हैं या नहीं।

हेयर ट्रांसप्लांट से पहले और बाद में ध्यान देने योग्य बातें

  • ट्रांसप्लांट से पहले ब्लड टेस्ट और मेडिकल फिटनेस टेस्ट आवश्यक होता है।
  • अगर आप पहले किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं, किसी दवा से एलर्जेटिक हैं या नियमित रूप से कोई दवा लेते हैं, तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।
  • अगर आपने पहले कभी लोकल एनेस्थीसिया नहीं लिया है, तो इसकी जानकारी भी दें ताकि डॉक्टर एलर्जी की जांच कर सकें।
  • डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाओं और फॉलोअप को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Covid-19: कोरोना की नई लहर की दस्तक! इन 2 देशों में फिर सामने आने लगे केस

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

First published on: May 20, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें