---विज्ञापन---

हेल्थ

दूध में मौजूद H5N1 वायरस पर एंटीवायरल दवाओं का भी असर फेल, स्टडी से हुआ खुलासा

H5N1 बर्ड फ्लू के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। पक्षियों वाला यह वायरस गाय के दूध में भी पाया जा रहा है, जिसके बाद इस पर हुई एक रिसर्च बताती है कि एंटीवायरल मेडिसिन्स का इस दूध वाले वायरस पर प्रभाव कम होता है। यह एक चिंताजनक बात है। आइए जानते हैं रिसर्च के बारे में सबकुछ।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 23, 2025 08:29

H5N1 बर्ड फ्लू है, जिसका वायरस इन दिनों लोगों के बीच तेजी से फैल रहा है। गाय के दूध में इस वायरस के होने की पुष्टि की जा चुकी है। अब इस पर हुई एक रिसर्च ने एक चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। हाल ही में किए गए एक शोध में यह पाया गया कि दूध में पाए जाने वाला H5N1 वायरस, जिसे बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है, पर एंटीवायरल दवाएं असर नहीं करती हैं। यह एक महत्वपूर्ण खोज है, जिसने मेडिकल वर्ल्ड में एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

ये भी पढ़ें-Acidity के मरीजों को भी हो सकता है कैंसर! एक्सपर्ट का दावा कितना सही?

---विज्ञापन---

कहां हुई है रिसर्च?

सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के रिसर्चर्स ने चूहों पर किए इस अध्ययन में पाया कि फ्लू के लिए FDA द्वारा स्वीकृत दो मुख्य एंटीवायरल दवाओं को इस वायरस के खिलाफ प्रभावी नहीं माना गया है। इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रकोप जारी है। इसलिए, वैज्ञानिक इंसानों की सेहत के लिए इस वायरस के खतरे को बेहतर ढंग से समझने के लिए काम कर रहे हैं। H5N1 वायरस, जो आमतौर पर पक्षियों में फैलता है और कभी-कभी मनुष्यों को भी संक्रमित करता है।

milk

milk

गायों के दूध पर बेअसर

यह वायरस डेयरी गायों के दूध में पाया गया है और इसने पशुपालकों को भी संक्रमित किया है, जिस कारण ही सेंट जूड चिल्ड्रेन रिसर्च हॉस्पिटल के वैज्ञानिकों ने इसकी जांच का फैसला लिया। जांच के बाद परिणामों से पता चला कि प्रीक्लिनिकल मॉडल में, जो दो दवाएं हैं Oseltamivir और Baloxavir, वे गंभीर H5N1 संक्रमणों का सफलतापूर्वक इलाज नहीं कर सकती हैं। सेंट ज्यूड डिपार्टमेंट ऑफ होस्ट-माइक्रोब इंटरैक्शन के लेखक रिचर्ड वेबी, पीएचडी ने कहा कि उन्होंने जो सैंपल्स कलेक्ट किए हैं, वह इस बात की पुष्टि करते हैं कि संक्रमण चाहे आंख से हुआ हो या फिर नाक और मुंह के माध्यम से, उपचार करना जरूरी है लेकिन गाय के दूध से फैले संक्रमण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण कदम रोकथाम का है।

---विज्ञापन---

रोकथाम कैसे होगी?

  • गाय के दूध से परहेज करें।
  • दूध को कच्चा बिल्कुल न पिएं।
  • डेयरी फार्म्स में काम कर रहे कर्मचारी ज्यादा ख्याल रखें।
  • अपनी आंख, मुंह और नाक को दूध के संपर्क में आने से बचाएं।

ये भी पढ़ें- खराब ओरल हाइजीन का न्यूरो सिस्टम पर क्या असर पड़ता है?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 23, 2025 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें