Green gram Benefits: सर्दियों का मौसम हो और हरे चने को नहीं खाया तो कुछ नहीं खाने जैसी फिलिंग आती है। इसलिए अगर ठंड का मौसम है, तो हरे चने को जरूर खाएं और जो लोग नहीं खाते है, तो उनको भी जान लेना चाहिए कि आखिर छोटा-सा दिखने वाले हरे चने में कितने गुण होते है और यह सेहत के लिए कितना जरूरी होता है।
आम भाषा में हरे चने को छोलिया कहते है, जो खाने में स्वाद के लिहाज से भी बहुत ही बेहतर होता है। ठंड में लोग इसे सब्जी या फिर इसका अचार भी बना लेते हैं। इसका सेवन करने से कई फायदे मिलते है, जो सेहत के लिहाज से बहुत ही अच्छे माने जाते हैं, तो चलिए जान लेते हैं कि हरे चने खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।
और पढ़िए –Skin Care TIPS: डाइट में शामिल कर लें यह 4 मसाले…तेजी से घटेगा वजन, चेहरे पर आएगा जबरदस्त निखार
हरे मटर के फायदे
वजन कम करता है
हरे चने में फाइबर होता है और इसे फाइबर का पावरहाउस भी कहते हैं। इसको खाने से भरपूर आपको अपने वजन को कम करने में मदद मिलती है। जब आप इसका सेवन करते हैं, तो इसके पोषक तत्वों से पेट भरा रहता है, जिससे आपको फूड इंटेक होता है और आपका वजन कम होने लगता है।
बालों के लिए फायदेमंद
हरे चने को खाने से अंदरूनी रूप से बालों को पोषण दिया जा सकता है। इसका सेवन करने से आपको बालों को बेहतर मात्रा में प्रोटीन मिलता है, जिससे आपके बालों को टूटने, झड़ने और पतले होने से परेशानी कम हो जाती है।
शरीर को मिलेगा फोलेट
हरे चने को खाने से आपके शरीर को भरपूर मात्रा में फोलेट मिलेगा, इसमें मौजूद विटामिन बी9 या फोलेट से आपको मूड स्विंग्स, एंजाइटी और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। इसे आप सब्जी में भी खा सकते हैं।
दिल रहेगा सेहतमंद
हरे चने में मौजूद मैग्नीशियम और पौटेशियम आपके ब्लड प्रेशर को कम करता है. ब्लड प्रेशर अगर कंट्रोल में रहेगा तो आपका दिल दुरुस्त रहता है। इसमें प्लांट स्टेरोल सिटेस्टेरोल होता है, जो जरूरत से ज्यादा कॉलेस्ट्रोल को रोकता है।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें