---विज्ञापन---

बार-बार मिर्गी के दौरे, कहीं ब्रेन ट्यूमर का संकेत तो नहीं? जानें क्या है इलाज

Eplepsy And Brain Tumor: अगर आप मिर्गी के मरीज हैं और इलाज के बावजूद बार बार दौरे पड़ रहे हैं तो इसे अनदेखा न करें। ये ट्यूमर का एक लक्षण भी हो सकता है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 19, 2023 15:32
Share :
brain tumor seizures end of life brain tumor epilepsy symptoms can epilepsy cause brain tumors brain cancer seizures life expectancy what type of brain tumor causes seizures epilepsy and brain tumor ncbi brain tumor seizures treatment seizures after glioblastoma surgery
Image Credit: Freepik

Eplepsy And Brain Tumor: मिर्गी (Eplepsy) ब्रेन से जुड़ी बीमारी है, जिसमें मरीज को दौरे पड़ते रहते हैं और वह बेहोश हो जाता है। हालांकि, मिर्गी काफी पुरानी बीमारी है, लेकिन लोगों में इसके प्रति जागरुकता की काफी कमी के कारण ये बीमारी जब काबू में नहीं रहती है तो बॉडी में अन्य कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इन्हीं में से एक खतरनाक बीमारी है ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor)। जिन लोगों को मिर्गी के ज्यादा दौरे पड़ते हैं, उन्हें बाकी की तुलना में ब्रेन ट्यूमर होने का ज्यादा खतरा होता है। ब्रेन ट्यूमर के संकेत कैसे दिख सकते हैं मिर्गी के दौरे पड़ने पर, इसपर Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah क्या कहती हैं, जानिए।

कैसे दौरे पड़ना है ब्रेन ट्यूमर का संकेत

कई बार मिर्गी ज्यादा पुरानी होने की वजह से कई लोगों में पड़ने वाले दौरों को लेकर लापरवाही बरतते हैं। लेकिन, इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अगर मेडिसिन और इलाज चल रहा है और उसके बाद भी मरीज को दौरे आ रहे हैं तो हो सकता है कि उसके दिमाग में ट्यूमर के शुरुआती संकेत दिख रहे हों। ऐसे में डॉक्टर सलाह देते हैं कि मरीज की एमआरआई (Magnetic Resonance Imaging) जरूर करवानी चाहिए। क्योंकि एमआरआई ब्रेन ट्यूमर का सही पता लगा सकती है और अगर ट्यूमर है तो इसको शुरू में ही इसका उपचार कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ठंड में सताने लगता है गठिया का दर्द? अपनाएं 5 घरेलू उपाय 

---विज्ञापन---

मिर्गी का इलाज

दिमागी बीमारियों में मिर्गी एक नॉर्मल बीमारी के तौर पर जानी जाती है। कुछ लोग इसका घरेलू उपचार करने का दावा करते हैं, लेकिन डॉक्टर ऐसा नहीं मानते हैं। किसी मरीज को मिर्गी के साथ अगर ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है, तो इसका उपचार केवल साइबरनाइफ रेडियोसर्जरी (CyberKnife Radiosurgery) के जरिए किया जा सकता है। इस सर्जरी में रेडिएशन की किरणों के इस्तेमाल से ब्रेन में ट्यूमर को टारगेट कर के इलाज किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस प्रकार की सर्जरी में मरीज के शरीर में किसी भी तरह का कट या चीरा नहीं लगाया जाता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 19, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें