---विज्ञापन---

हेल्थ

Covid Alert: तेजी से फैल रहा है JN.1 वेरिएंट! अपने बच्चों को ऐसे रखें सुरक्षित

Covid Alert: देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में बच्चों को भी इस वायरस का रिस्क है क्योंकि इनकी भी इम्यूनिटी कमजोर होती है। आइए जानते हैं कैसे हम अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 23, 2025 15:08

Covid Alert: देश में एक बार फिर कोविड-19 का खतरा बढ़ रहा है। नया वेरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है। एशियाई देशों में जो मामले मिल रहे हैं, उनमें बुजुर्ग और बच्चे दोनों शामिल हैं। दरअसल, कमजोर इम्यूनिटी के चलते इन लोगों को संक्रमण का खतरा बना रहता है। अब अगर हम बात करें भारत की तो फिलहाल नए वेरिएंट से किसी बच्चे के पॉजिटिव होने की अलग से पुष्टि नहीं हुई है। मगर बच्चों को सुरक्षित रखना जरूरी है, क्योंकि ये लोग स्कूल जाते हैं और सार्वजनिक तौर पर कई लोगों से मिलते-जुलते हैं।

देश में जेएन.1 कोविड वेरिएंट कितना सक्रिय?

हेल्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट के मामले देश के कई राज्यों में मिल रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा के बाद आंध्र प्रदेश में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 22 मई को दिल्ली-एनसीआर में भी 3 एक्टिव कोविड के मरीजों की पुष्टि हुई है। आम नागरिकों के अलावा, बॉलीवुड में भी कई एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें शिल्पा शिरोड़कर, निकिता दत्ता और उनकी मां शामिल हैं। बता दें कि फिलहाल देश में कोरोना मरीजों में बच्चों के होने की अलग से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खतरा उन पर भी मंडरा रहा है।

---विज्ञापन---

बच्चों को क्यों रिस्क?

दुनिया के अन्य देशों में जो मरीज मिल रहे हैं, उनमें बच्चे भी शामिल हैं। JN.1 वेरिएंट का रिस्क बच्चों को ज्यादा इसलिए है क्योंकि इनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। अधिकतर मामलों में बच्चों ने वैक्सीन भी नहीं ली है। इस वजह से भी इन्हें संक्रमण का रिस्क अधिक है। देश में अभी कई राज्यों में स्कूल भी खुले हैं, जिस वजह से उनका आना-जाना और सभी से मिलना जारी है। चलिए जानते हैं कैसे हम अपने बच्चों को इस वायरस की चपेट में आने से सुरक्षित रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Covid-19 Alert: देश में कोरोना की दस्तक! मुंबई में मिले एक्टिव केस, जानें नए वेरिएंट से जुड़ी 5 मुख्य बातें

---विज्ञापन---

बच्चों को सेफ रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

1. मास्क पहनवाएं- भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों को मास्क जरूर पहनाएं। अगर वे अभी स्कूल या कोचिंग जाते हैं, तो उन्हें समझाएं कि वहां भी मास्क को हमेशा पहने रखें।

2. हाथों की सफाई- आप अपने बच्चों को बार-बार हाथ धोने की आदत लगवाएं या उन्हें सैनिटाइजर दें। माता-पिता बच्चों को सिखा सकते हैं कि क्यों हाथों की सफाई इस समय जरूरी स्टेप है।

3. भीड़ से बचाएं- इस समय बच्चों को मॉल, बाजार, स्कूल के अन्य फंक्शन्स आदि में ले जाने से बचें। अगर स्कूल वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से क्लास प्रोवाइड कर सकते हैं, तो इस विकल्प को जरूर चुनें।

4. अगर बीमार हैं तो घर में रखें- बच्चा अगर खांसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित हो तो तुरंत उन्हें डॉक्टर को दिखाएं और उचित उपचार दें। उन्हें घर में आइसोलेट करें ताकि कोई और बीमार न हो।

5. वैक्सीनेशन- अगर उम्र के अनुसार कोविड वैक्सीन उपलब्ध है, तो बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं।

6. डाइट- शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अच्छा आहार जरूरी है। इसलिए, उनकी डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल करें, जो उन्हें पर्याप्त न्यूट्रिशन प्रोवाइड करेंगे।

7. सोशल डिस्टेंसिंग- माता-पिता और स्कूल प्रशासन मिलकर बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करें और उन्हें इसे करना सिखाएं। बच्चों को समझाना जरूरी है कि इस समय थोड़ी दूरी कैसे उन्हें बीमार होने से बचा सकती है।

ये भी पढ़ें- Covid Alert: क्या दोबारा लेना पड़ सकता है बूस्टर डोज? चीन-सिंगापुर के बाद भारत में भी एक्टिव कोरोना

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: May 23, 2025 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें