Types of Cough: खांसी न सिर्फ खांसने वाले को, बल्कि उसके आस-पास के लोगों को भी परेशान कर देती है। इसके कारण गले में तकलीफ भी होने लगती है। वहीं, खांसी के प्रकार के बारे में लोगों को सिर्फ सूखी खांसी और बलगम (कफ) वाली खांसी की ही जानकारी होती है। वहीं, बलगम वाली खांसी में खांसने के साथ ही बलगम और कफ आता है। सूखी खांसी अक्सर फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां जैसे ब्रोंकाइटिस, निमोनिया व अस्थमा जैसे रोग होते हैं।
खांसी के प्रकार
- गीली खांसी
- सूखी खांसी
- काली खांसी
- भौंकने वाली खांसी
- पोस्ट वायरल खांसी
खांसी के लक्षण
- स्किन लाल होना
- बोलने में दिक्कत
- घरघराहट होना
- सीटी बजने जैसी आवाज सुनना
- जोर-जोर से सांस लेना
ये भी पढ़ें- अचानक पसीना आना कहीं इन बीमारियों का संकेत तो नहीं! न करें नजरअंदाज, जानें वजह
लंबे समय तक खांसी के कारण
- धूम्रपान
- कोविड 19
- इंफेक्शन
- अस्थमा-
- फेफड़ों का कैंसर
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
Edited By