Coronavirus : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस खतरनाक होता जा रहा है। यह वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है और लोगों को संक्रिमत कर रहा है। दक्षिण राज्यों में कोविड के सबसे ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। केरल में 300 तो कर्नाटक में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। देश में सक्रिय केसों की संख्या 2600 के पार पहुंच गई है। साथ ही कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने भी दस्तक दे दी है।
देश में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस भी एक्टिव हो रहा है। कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं, जिससे एक्टिव केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोविड केसों की संख्या शून्य है। ऐसे में ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है, लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों के आधार पर कोरोना केसों के आंकड़े जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें : Corona Variant JN.1 के 21 मामले आए सामने, घर से निकलने से पहले पढ़ लें डॉक्टरों की सलाह
गुजरात और महाराष्ट्र में सामने आए नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा 300 नए केस सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कर्नाटक और तीसरे पर तमिलनाडु है, जहां क्रमश: 13 और 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में क्रमश: 11 और 10 नए केस आए हैं, जबकि तेलंगाना में नए मामलों की संख्या 5 है। साथ ही कई राज्यों में कोविड-19 के नए केसों की संख्या सिर्फ एक या दो दर्ज की गई है।
इन राज्यों में कोई भी कोविड से संक्रमित नहीं
अगर एक-दो नए केसों पर गौर करें तो इसमें आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। दिल्ली और गोवा जैसे राज्यों में कोरोना केसों में कमी आई है। वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक भी केस नहीं हैं। इन राज्यों में कोरोना से कोई भी संक्रिमत नहीं है।
देश में 2669 मामले आए सामने
देश में कोरोना वायरस के कुल 2669 मामले सामने आए हैं। साथ ही दक्षिण राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मामले भी सामने आए हैं। अबतक नए वैरिएंट के 21 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, केरल में नए वैरिएंट JN.1 की वजह से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।