---विज्ञापन---

हेल्थ

पूरे साल सर्दी-जुकाम रहता है? कहीं इस बीमारी से पीड़ित तो नहीं आप

Cold-Cough Problems: सर्दी-जुकाम की समस्या सर्दियों के मौसम में आम होती है लेकिन कई बार यह सीजनल भी हो सकती है। मगर कुछ लोगों के साथ जुकाम की समस्या पूरे साल बनी रहती है , तो क्या हमें इस संकेत को इग्नोर करना चाहिए?

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 13, 2025 11:18

Cold-Cough Problems: कॉमन कोल्ड एक नॉर्मल इंफेक्शन रिलेटेड प्रॉब्लम है। इस समस्या में लोगों को खांसी-जुकाम और सबसे ज्यादा नाक में खुजली महसूस होती है। ये कभी-कभी हो, तो गंभीर नहीं है। मगर हमेशा हो रही है तो आपको समझना होगा कि ये बीमारी है। ये एक प्रकार की एलर्जी है, जो कुछ लोगों को बहुत ज्यादा परेशान करती है। इसे राइनाइटिस कहते हैं। राइनाइटिस एक प्रकार की एलर्जी है, जो मौसम के थोड़े बदलाव से ही आपको दिक्कत दे सकती है।

राइनाइटिस एलर्जी क्या है?

डॉ नरेश मल्होत्रा, डायबिटॉलोजिस्टॉ और कार्डियोलॉजिस्ट हैं, बताते हैं राइनाइटिस एलर्जी (Allergic Rhinitis) एक प्रकार की नाक की एलर्जी होती है जिसमें इंसान को धूल, पाल्यूशन के कण, जानवरों के बाल, फफूंदी जैसी चीजों से एलर्जी हो जाती है। यह एलर्जी इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है, जिससे तुरंत सर्दी लग जाती है। इसे आमतौर पर “हे फीवर” (Hay Fever) भी कहा जाता है, लेकिन इसका बुखार से कोई संबंध नहीं होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Heart Attack Causes: अकेले रहने वाले लोग कैसे खुद को हार्ट अटैक से बचाएं?

राइनाइटिस एलर्जी के कुछ सामान्य कारण

1. परागकण (Pollen)-पेड़, घास और फूलों से निकलने वाले छोटे कण।

---विज्ञापन---

2. धूल के कण- घर या बाहर की धूल के कणों का नाक में जाना।

3. पालतू जानवरों के बालों से होने वाली एलर्जी।

4. फफूंदी या सीलन के हानिकारक कण।

5. तेज खुशबू, धूंआ या प्रदूषण से होने वाली एलर्जी।

6. ठंडी हवा या मौसम में बदलाव होने से।

cold and cough

राइनाइटिस के शुरुआती संकेत

  • बार-बार छींक आना।
  • नाक बहना या बंद होना।
  • आंखों में खुजली और पानी निकलना।
  • गले में खराश या खिचखिच होना।
  • थकान या चिड़चिड़ापन रहना।
  • ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना।

क्या है इसका सही इलाज?

आप इस बीमारी से बचने के लिए एलर्जी से खुद को बचाएं। मास्क पहनें और गंदे हाथों से मुंह और नाक को न छूएं। घर की भी सफाई रखना जरूरी है। डॉक्टर की सलाह पर नोजल स्प्रे का इस्तेमाल करें। लंबे समय तक चलने वाली एलर्जी के लिए डॉक्टर द्वारा वैक्सीन या इंजेक्शन भी ले सकते हैं।

सर्दी-जुकाम के घरेलू उपचार

  • भाप लेना।
  • नमक के पानी से नाक धोएं।
  • शहद और अदरक मिलाकर खाएं।
  • हल्दी वाला दूध पिएं।
  • तुलसी और अजवाइन का काढ़ा पिएं।

ये भी पढ़ें- Cholesterol Symptoms: पैरों में दिखाई देते हैं कोलेस्ट्रॉल के 3 संकेत, क्या कहती है रिसर्च

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: May 13, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें