---विज्ञापन---

हाथों में सूजन से लेकर ऐंठन तक…नजर आएं ये 8 लक्षण तो सावधान, हो सकती है Kidney की बीमारी

Chronic Kidney Disease: हेल्दी रहने के लिए किडनी का हेल्दी होना भी जरूरी है। बदलती जीवनशैली से लोगों को किडनी की कई बीमारियां होती हैं। इन्हीं में से एक है क्रोनिक किडनी की बीमारी। इस बीमारी में कैसे दिखते हैं लक्षण और कितने हैं स्टेज, जानिए।

Edited By : Deepti Sharma | Dec 15, 2023 20:05
Share :
kidney disease symptoms in females what is the first sign of kidney problems chronic kidney disease stages types of kidney disease what is the latest treatment for chronic kidney disease? what can cause damage to your kidneys chronic kidney disease causes what are the signs of dying from kidney failure?
Image Credit: Freepik

Chronic Kidney Disease: किडनी की बीमारी का मतलब है कि किडनी सही से काम नहीं कर पा रही है। क्रोनिक किडनी की बीमारी (CKD) समय के साथ ही बिगड़ जाती है। हाई ब्लड प्रेशर और शुगर सीकेडी के दो नॉर्मल फैक्टर हैं। क्रोनिक किडनी की बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन आप लंबे टाइम तक इसकी काम करने की कैपेसिटी को बनाए रखने बहुत जरूरी हैं। अंतिम चरण की किडनी की बीमारी के लिए डायलिसिस या किडनी प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Cameron Green लंबे अरसे से किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनकी किडनी 60 % तक डैमेज हो चुकी हैं और ब्लड को सही से फिल्टर नहीं कर पाती हैं। फिलहाल उनकी ये बीमारी स्टेज 2 चल रही है। अगर किडनी में कोई समस्या होती है, तो इससे खून ठीक तरह से प्यूरीफाई नहीं हो पाता और खून में वेस्ट मटेरियल बढ़ने लगते हैं। इससे किडनी फेलियर भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

क्रोनिक किडनी की बीमारी क्या है? 

क्रोनिक किडनी रोग (Chronic Kidney Disease) का मतलब है कि आपकी किडनी खराब हो चुकी है और उतने अच्छे से काम नहीं कर पा रही है, जितना इन्हें करना चाहिए। आपकी किडनी आपकी बॉडी के लिए एक फिल्टर की तरह हैं, जो आपके खून से वेस्ट मटेरियल और इसके अलावा पानी को फिल्टर करती हैं। जब किडनी अपना काम करना बंद कर देती है, तो शरीर से खराब चीजों को बाहर नहीं कर पाती हैं और ये खून में जमा हो जाती हैं।

क्रोनिक किडनी रोग के लक्षण, कारण और उपचार जानें इस Video में-

---विज्ञापन---

किडनी की बीमारी को “क्रोनिक” इसलिए कहा जाता है, क्योंकि समय के साथ किडनी की काम करने की कैपेसिटी धीरे-धीरे कम हो जाती है। क्रोनिक किडनी की बीमारी से किडनी फेलियर भी हो सकता है, जिसे किडनी की बीमारी की लास्ट स्टेज कहा जाता है। क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीड़ित हर किसी की किडनी खराब नहीं होती है, लेकिन ट्रिटमेंट के बिना अक्सर बीमारी खराब हो जाती है। क्रोनिक किडनी की बीमारी का कोई इलाज नहीं है।

क्रोनिक किडनी बीमारी के 5 चरण होते हैं

Chronic Kidney Disease की पहली स्टेज

क्रोनिक किडनी डिजीज की पहली स्टेज में किडनी की काम करने की कैपेसिटी 90-100 % होती है। इस स्टेज में मरीजों में कोई लक्षण शुरूआत में नहीं दिखता है। पेशाब में काफी ज्यादा प्रोटीन का जाना। सोनोग्राफी से किडनी में अगर खराबी दिखे, तो ये क्रोनिक किडनी डिजीज का पता लग जाता है।

ये भी पढ़ें- Shreyas Talpade की तरह कहीं आपका द‍िल भी न हो जाए ‘नाराज’, इन लक्षणों को आज ही जान लें 

Chronic Kidney Disease की दूसरी स्टेज

इन मरीजों में किसी भी टाइप का कोई लक्षण नहीं दिखता है। लेकिन कुछ मरीजों को रात में बार-बार पेशाब जाना या हाई ब्लड प्रेशर की शिकायतें हो सकती हैं। क्रोनिक किडनी डिजीज के मरीजों में खून का दबाव ज्यादा ही बढ़ सकता है।

Chronic Kidney Failure के कारणों को समझने के लिए Dr. Asit Rushikesh Mehta की इस Video में देखें- 

Chronic Kidney Disease की तीसरी स्टेज

इसमें मरीजों को बिना किसी लक्षण या हल्के लक्षणों के साथ मौजूद हो सकते हैं। अगर इनके पेशाब की जांच जाए तो सीरम क्रीएटिनिन की मात्रा थोड़ी बढ़ी हो सकती है।

Chronic Kidney Disease की चौथी स्टेज

क्रोनिक किडनी डिजीज की चौथी स्टेज में किडनी की काम करने की कैपेसिटी में कमी आ सकती है। अगर इसके लक्षण की बात की जाए तो हल्के हो सकते हैं। यह किडनी फेलियर और उससे जुडी बीमारी के कारणों पर डिपेंड करता है।

Chronic Kidney Disease की पांचवी स्टेज

क्रोनिक किडनी डिजीज की पांचवी स्टेज बहुत गंभीर होती है। इसे किडनी बीमारी की आखिरी स्टेज भी कहते हैं। ऐसी कंडीशन में मरीजों को डायालिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत हो सकती है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 15, 2023 08:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें